(15/02/2017) 
संघ अध्यक्ष कुनालसिंह भाटी के प्रथम बार सायला आने पर उनका जोरदार स्वागत
राजस्थान :14/02/2017: जालोर : राजस्थान राज्य के जालोर जिले के सायला उपखण्ड मुख्यालय में जय नारायण व्यास विश्वविधालय के छात्र संघ अध्यक्ष कुनालसिंह भाटी के प्रथम बार सायला आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया ।और युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

 राजस्थान राज्य के जालोर जिले के सायला उपखण्ड मुख्यालय पर जय नारायण व्यास विश्वविधालय के छात्र संघ अध्यक्ष कुनाल सिंह भाटी के प्रथम बार सायला आने पर स्वागत किया गया ।और युवा शक्ति का आयोजन किया गया । युवा शक्ति सम्मेलन सायला के स्टेडियम प्रांगण में आयोजित किया गया । जिसमें जय नारायण व्यास विश्वविधालय के छात्र संघ अध्यक्ष कुनाल सिंह भाटी , जालोर जिला प्रमुख डॉक्टर बन्नेसिंह गोहिल ,जालोर विधायक अमृता मेघवाल , पूर्व जालोर विधायक रामलाल मेघवाल , भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत , ऐडवोकेट बाबूलाल मेघवाल , सायला सरपंच एवम् भाजपा जिला महामंत्री सुरेश राजपुरोहित  , जिला परिषद  सदस्य मंगलसिंह सिराणा , पी डब्ल्यू ठेकेदार सुल्तान खान भाटी ,मुस्लिम समाज जिला अध्यक्ष मेहबूब खान , सहित पंचायत समिति सदस्य एवम् सायला महाविधालय सायला के छात्र एवम् छात्राओं सहित सायला के ग्रामीण मौजूद रहे । सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख जालोर बन्नेसिंह गोहिल ने कहा की , आप अर्थात युवा लोग आप शिक्षित हो , पढ़े लिखे हो , संस्कारवान हो , तो राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान नहीं होने देना चाहिए । इसी कड़ी में सम्मेलन को संबोधित करते हुए जालोर विधायक अमृता मेघवाल ने कहा की , युवा शक्ति को हमेशा आगे ही रहना चाहिए ।वही पूर्व विधायक जालोर रामलाल मेघवाल ने कहा की युवा शक्ति ही देश का कर्णधार हैं ।युवा शक्ति ही देश का भविष्य हैं ।आप युवा ही देश को बदल सकते हो , देश को आगे तक लेकर जा सकते हो ।वही सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयनारायण व्यास विश्वविधालय जोधपुर के छात्र संघ अध्यक्ष कुनाल सिंह भाटी ने कहा की जो मैं जो छात्र संघ का अध्यक्ष बना हूँ , उसके लिए मुझे आप सभी युवा भाइयो एवम् सभी युवा बहिनों का मुझे सहयोग मिला ।आगे भी मुझे इसी प्रकार सहयोग मिलता रहे , जिससे की मैं आपकी प्रत्येक उम्मीदों पर खरा उतर सकूँ । सम्मेलन में विशेष सहयोग सुल्तान खान भाटी सायला का रहा ।मंच संचालन की भूमिका वरिष्ठ अध्यापक वालेरा अकबर खान ने की ।।  जालोर से जिला संवाददाता कान्ति लाल मेघवाल की कलम से विशेष रिपोर्ट ।
Copyright @ 2019.