(24/02/2017) 
गुरसौटी में एक सामाजिक चर्चा का आयोजन किया
लक्ष्य की महिला टीम ने बहुजन जनजागरण के तहत जिला हाथरस के गावँ गुरसौटी में एक सामाजिक चर्चा का आयोजन किया

दिनांक 23 फरवरी 2017 को लक्ष्य की महिला टीम ने बहुजन जनजागरण के तहत जिला हाथरस के गावँ गुरसौटी में एक सामाजिक चर्चा का आयोजन किया जिसमे गावँ के लोगो ने विशेषतौर पर महिलायो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।

लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह ने लोगो से कुरूतियो से बचने की सलाह दी । उन्होंने कहा की दलित समाज को नशे से बचाना चाहिए क्योकि नशा  ही दलित समाज की दुर्दशा का मुख्य कारण है |

लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह ने बच्चो की शिक्षा पर जोर दिया और कहा की बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर ने कहा था की शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो इस को पियेगा वो शेर की तरह दहाड़ेगा । उन्होंने कहा की वो बेटे व् बेटी में अंतर न करे । अंजू सिंह ने अंधविश्वास पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि अंधविश्वास  से किसी का भला नहीं हो सकता ।

गावँ की महिला कृष्णा व् अन्य महिलायो ने भी अपने विचार रखे तथा लक्ष्य की महिला कमांडरो दुवारा  गावँ गावँ  में जाकर लोगो को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के प्रयास  की प्रशंसा की |

Copyright @ 2019.