(24/02/2017) 
अमित शाह भाजपा उम्मीदवार के पक्ष मे चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए खूब गरजे।
कुशीनगर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरूवार को कुशीनगर व खडडा में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष मे चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए खूब गरजे। उन्होंने सभा- ए-मच से कांग्रेस, सपा र्और बसपा को आडे हाथ लेते हुए इन पार्टियों का "कसाब" शब्द से नामकरण किया।

 शाह ने कहा कि यूपी की जनता इस बार कसाब से मुक्ति पाना चाहती है जब तक कसाब को खत्म नहीं करोगे यूपी का भला नहीं होगा। भाजपा  अध्यक्ष ने कसाब का मतलब समझाते हुए  कहा कि "कसाब " से मेरा मतलब आप कुछ और मत निकालियेगा कसाब का मतलब क से कांग्रेस, स से सपा और ब से बसपा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने कांग्रेस और सपा गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा अखिलेश को मालूम था कि वह चुनाव हारने वाले है इसलिए उन्होंने काग्रेस से गंठबंधन कर लिया।  पांच सालों में सपा के नेताओं ने जनता की गाढी कमाई लूटकर अपना तिजोरी भरा है । सपा- कागेस का गठबंधन दो पार्टियों का नहीं बल्कि दो भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है उत्तर प्रदेश का विकास मायावती और अखिलेश नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही करेंगे। अगर किसी को विकास को चिंता है और कोई विकास ला सकता है तो सिर्फ मोदी सरकार  है मोदी जी बाहर के नहीं है यूपी के हैं क्योंकि यहां की जनता ने उन्हें पीएम बनायी है। सभा-ए-मंच सेे अमित शाह ने कई वादे किये उन्होने कहा अगर भाजपा की सरकार यूपी में बनी तो सबका विकास होगा। किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा और उन्हें बगैर ब्याज के कर्ज दिया जायेगा। श्री शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो सरकारी नौकरियों मे समूह ग और घ की परीक्षा से साक्षात्कार की प्रकिया समाप्त कर सीधी भर्ती की जायेगी। शाह पूरे जोश से लबरेज दिखे । उन्होंने उपस्थित जनता को विश्वास दिलाया कि सूबे में भाजपा की सरकार बनी तो प्रदेश में 24मेडिकल कालेज,  40डेरी फार्म 80 टेक्नीकल कालेज व 10 विश्व विद्यालय खोले जायेगे।
Copyright @ 2019.