(11/03/2017) 
शराब ठेकेदारों एवं कांग्रेस नेताओं के बीच गहरी सांठगांठ-भाजपा
रायपुर। शराब बंदी पर कांग्रेस एवं अन्य राजनीतिक दलों की नौटंकी पर तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि जब तक शराब की ठेकेदारी शराब लॉबी और ठेकेदारो के पास थी तब तक कांग्रेस के नेता शराब बंदी पर चुप्पी साधे हुए थे।

 ओैर अब छत्तीसगढ़ सरकार शराब दुकानों की संख्या लगातार कम करते हुए शराब बंदी की ओर बढ़ रही है तब इसे देखते हुए कांग्रेस और अन्य दल के लोग सड़कों पर नौटंकी करते हुए छत्तीसगढ़ वासियों को बहकाने का असफल प्रयास कर रहे है। शराब की दुकानें ठेकेदारो के हाथांे से निकल रही है  एवं कोचियो को समाप्त किये जाने का प्रयास हो रहा है तब कांग्रेस के नेताओ का हल्ला संदेह के दायरे में आता है। कहीं न कहीं शराब ठेकेदारो एवं कांग्रेस नेताओं के बीच गहरा साठगांठ दिखार्द पड़ रहा है।  भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी सत्यम दुवा ने कांग्रेस नेताआंे एवं अन्य राजनीतिक दलो को संदेह के दायरे मे लाते हुए कहा कि तेजी से हो रहे विकास के मुददे से प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस की ये सोची समझी रणनीति है। ठेकेदारो के हाथांे से शराब की दुकाने छिने जाने पर कांग्रेसीयों की परेशानी समझ से परे है। पहले तो कांग्रेसी नेता इस प्रयास में लगे रहे की सरकार को बदनाम कर फिर से शराब की दुकानें शराब लॉबी के हाथांे में चला जाये और इनकी सेटिंग बनी रहे। कांग्रेसीयों ने देखा की अब लॉबी के हाथों से मामला खसकता दिख रहा है और छत्तीसगढ़ सरकार शराब बंदी की ओर बढ़ रही है तब इस परिस्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने की नाकाम कोशिश की जा रही है। परन्तु प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के बहकावें में आने वाली नही है। डॉ. रमन सिंह का नेतृत्व प्रदेश की जरूरतों एवं समस्याओं से पूरी तरह वाकिफ है और डॉ. रमन सिंह की यही दूरदर्शिता है की वे उचित समय पर उचित निर्णय लेते है।  जिला महामंत्रीद्वय जयंती पटेल एवं श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की सारी समस्याओं को भूलकर शराब लॉबी के पक्ष में काम करते हुए दिखाई दे रही है। जितने दिनो तक ठेकेदारो के हाथांे में शराब बिक्री थी तब तक कांग्रेसीयों को कोई चिन्ता नही थी अब जब छत्तीसगढ़ सरकार शराब दुकानंे की संख्या कम करते हुए एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशो का पालन कर रही तो कांग्रेसीयों के पेट में दर्द होने लगा। महामंत्रीद्वय ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार निश्चित रूप से प्रदेश में अमन चैन सुख शांति और तेजी से विकास चाहती है। परन्तु कांग्रेस के अवसरवादी लोग प्रदेश का माहौल खराब करने में लगे हुए है। रात के अंधेरे में कोचियों एवं मफियाओं को मदद करने वाले दिन के उजाले में सड़क पर शराब बंदी की नौटंकी कर रहे हैं। 
Copyright @ 2019.