(20/03/2017) 
मौज पुर दिल्ली में नेहरू युवा केन्द्र उत्तर पूर्व द्वारा 5 दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास
उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौज पुर स्थित सनातन धर्मशाला, मौज पुर दिल्ली में नेहरू युवा केन्द्र उत्तर पूर्व द्वारा 5 दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन हुआ

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  राजीव निशाना समाज सेवक, विशिष्ट अतिथि मोहित कुमार समाज सेवी, महामेघा नागर युवा नेता एवं सम्भोले वर्मा जी उपस्थित थे। 
 इस अवसर पर अपने मुख्य अतिथि सम्बोधन में श्री राजीव निशाना जी ने कहा कि जो बाते  प्रशिक्षण में आपको वक्ताओं ने प्रदान कि है उसी के अनुसार कार्य करने की प्रेरणा दी और आह्वान किया कि किसी भी देश का विकास एवं भविष्य की संभावनाएं युवाओं में ही तलाशी जा सकती है इसलिए युवाओं के उपर एक भारी जिम्मेवारी के साथ साथ एक बडी चुनौती भी है। युवाओं को हर पल अपने काम एवं लक्ष्य पर केन्द्रित करना चाहिए ओर कोई भी ऐसा पल ना बीते जो बेकार जाये।  बातो को ध्यान से सुनकर अपने जीवन में अपनाने व समाज सेवा में अपना योगदान देने की बात कही इस अवसर पर समाज सेवी श्री मोहित कुमार ने अपने उदबोधन में युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को संकल्पवान, चरित्रवान, कर्मयोगी व लगनशील होना चाहिए क्योंकि कर्म ही व्यक्ति को महान बनाता है। कर्म, विकर्म व अक्रम की भी परिभाषा युवाओं को समझाते गीता में लिखी गई कई प्रसंगों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आप सभी को अधिक से अधिक प्रश्न करने चाहिए क्योंकि जब प्रश्न ही नहीं उठेंगे तो अनुसंधान कैसे होंगे।  उन्होंने  कहा कि दुनिया में जितने भी नये नये आविष्कार एवं खोज हुए हैं वह सब प्रश्न उठाने पर ही हुए हैं। आपका नजरिया सकारात्मक, रचनात्मक और सेवा भावना का होना चाहिए क्योंकि यही वह दृष्टिकोण व्यक्ति को आगे ले जाता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि लोग कहते हैं कि युवा कल के नेता हैं और मैं कहता हू कि युवा आज के नेता हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में जिज्ञासा मरनी नहीं चाहिए सदैव आगे बढने की प्रेरणा से युवा को ओतप्रोत होना चाहिए। कार्यक्रम में मेरा मोबाइल... मेरा बैंक.... मेरा बटुआ..... बिना कैश के भुगतान कैशलैश स्कीम के प्रति युवाओं को जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया । महामेघा नागर ने महिला सशक्तिकरण पर अपने अपने विचारो से युवाओ का मार्गदर्शन किया कार्यक्रम का उद्देश्य  युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना ताकि वे दूसरों के अर्थपूर्ण जीवन जीने में सहयोगी हो सके ताकि राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। सम्भोले वर्मा ने कहा कि युवाओं को स्पष्टवादी और निर्भीक होना चाहिए और अपने चरित्र का निर्माण ऐसा करना चाहिए जिस पर किसी तरह का भी कलंक ना लगे। मोहन सिंह शाही ने  यहां पर उपस्थित 90 युवा यह संकल्प ले लेते हैं कि आप कोई गलती नहीं करेंगे तो इससे आपका आधा जीवन निष्कलंक हो जाता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं जो असंभव हो।  जिला युवा समन्वयक उत्तर पूर्वी मोहन जी ने  सभी गणमान्य अतिथियों को अपना कीमती समय देने और अपने विचार व्यक्त कर युवाओ का मार्ग दर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया  सभी युवाओ को  प्रमाण पत्र व प्रतिक के रूप में जुट के बैग वितरित किये गए साथ ही जिला युवा समन्वयक मोहन सिंह शाही ने समाज सेवी मोहित कुमार जी, राजीव निशाना जी एवं सम्भोले जी को नेहरू युवा केन्द्र उत्तर पूर्व की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया प्रशिक्षण के दौरान सुश्री आशा, शोभित, आकाश, नाजमीन, रोहित, उत्तम, हिमांशी अग्रवाल , खुशबू तिवारी, निक्की, विपिन  एवं सईद यासर अली, नेहा, अंजू ठाकुर श्याम लाल कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी युवाओं का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ। 
Copyright @ 2019.