(31/03/2017) 
सरकार ने पूरा नहीं किया अपना वादा
सरकार से नाराज छ.ग.प्रा.ल. वनोपज समिति के प्रबंधकों का रायपुर में हल्लाबोल सांकेतिक प्रदर्शन के बाद सरकार नहीं जागी, तो 10 अप्रेल से अनिश्चितकालीन धरना देंगे

सरकार ने पूरा नहीं किया अपना वादा  मांग नहीं मानी तो 10 अप्रेल से जनसमर्थन के साथ प्रदर्शन करेंगे प्रबंधक रायपुर, 31 मार्च। नियमितिकरण की एकसूत्रीय मांग को लेकर छ.ग. राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधकों ने प्रदेशभर से रायपुर के धरनास्थल आकर सरकार को किये गये वादे को याद दिलाने का सफल प्रयास किया, और मांग पूरी नहीं किये जाने पर प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में जनसमर्थन के साथ सरकार के खिलाफ दिनांक 10 अप्रेल, 2017 से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करने की चेतावनी सरकार को दी गई है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 1988 से कार्यरत छ.ग. राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अंतर्गत प्राथमिक वनोपज समितियों में कार्यरत 901 प्रबंधकों के साथ विधानसभा चुनाव 2013 में सत्तारुढ़ दल द्वारा सरकार बनने पर प्रबंधकों के नियमितिकरण का वादा किया गया था, पर सरकार ने अभी तक अपने वादे को पूरा नहीं किया है, इससे नाराज दूर दराज के इलाकों में अपनी सेवायें देने वाले प्रबंधकों ने अपनी एकसूत्रीय मांग (वेतनमान) 5200-20200-ग्रेड पे-1900 को लेकर अक्सर राजधानी के धरनास्थल में सरकार का ध्यान खींचने दिनांक 07.09.2013 से 13.09.2013 तक एवं 11.01.2016 से 16.01.2016 तक प्रदर्शन किया। इस दौरान छ.ग. राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधकों की मांग पूरा कर 01.04.2016 से नियमित वेतनमान देने का आश्वासन मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह व वनमंत्री महेश गागड़ा ने दिया था, जो आज तक पूरा नहीं किया गया, सरकार की इस वादाखिलाफी से प्रबंधकों में नाराजगी व्याप्त है, सरकार की वादाखिलाफी से नाराज प्रबंधकों ने अपने संघ के द्वारा मुख्यमंत्री, वनमंत्री, प्रमुख सचिव (वन), अध्यक्ष, प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य वनोपज संघ को ज्ञापन देकर दिनांक 30.03.2017 को प्रदेशभर के प्रबंधक एकदिवसीय अवकाश लेकर धरना देने का फैसला लिया, इस दौरान प्रबंधकों ने रायपुर के बूढ़ातालाब धरनास्थल में अपनी मांग को लेकर आवाज मुखर की, अपने प्रदर्शन के दौरान प्रबंधकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहां कि बार-बार की वादाखिलाफी के खिलाफ प्रबंधक दिनांक 10 अप्रेल, 2017 से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करके सरकार को जगाने और सरकार के वादे का याद दिलाने की कोशिश करेंगे।
छ.ग. राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रांताध्यक्ष राजू सोनी व सनीराम साहू ने धरनास्थल में अपनी आवाज मुखर करते हुए संयुक्त तौर पर जारी बयान के जरिये बताया कि प्रदेश के 13 लाख वनवासी परिवारों के लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का सफल लाभ दिलाने प्रबंधक सन् 1988 से अपनी सेवायें दे रहे हैं, उसके बाद भी प्रबंधकों का सेवा भर्ती नियम बनाकर प्रबंधकों को बिना नियमितिकरण का लाभ दिये सेवानिवृत्ति की कार्यवाही की जा रही है, जिससे आदिवासी प्रबंधकों के सामने परिवार का पेट पालने की विकट समस्या पैदा हो रही है, ये अधिकारियों की उदासीनता का ही नतीजा है कि इस भीषण मंहगाई में भी प्रबंधकों को प्रतिमाह पारिश्रमिक के तौर पर 9200 की राशि ही दी जा रही है।
राजधानी के धरनास्थल में अपने नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रबंधक खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, सरकार के वादों पर भरोसा करने वाले प्रबंधकों का भविष्य अब संकट से जूझ रहा है, ऐेसे में 30 मार्च, 2017 को एकदिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन के बाद प्रबंधकों ने ऐलान किया है कि वे आगामी 10 अप्रेल, 2017 से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों में करेंगे, और गूंगी-बहरी सरकार को अपना दर्द बताने की कोशिश करेंगे। प्रबंधकों के इस प्रदर्शन से तेंदुपत्ता संग्रहण का महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होगा, साथ ही आदिवासी इलाकों में रहने वाले गरीब तेंदुपत्ता संग्राहकों को सरकार की योजनाओं से वंचित होना पड़ेगा। राजधानी के धरनास्थल में अपनी आवाज बुलंद करने वाले छ.ग. राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ को अन्य कर्मचारी संगठनों का भी सहयोग हासिल हुआ, एकदिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रवक्ता विजय कुमार झा, जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खान, व संघ के पदाधिकारियों में प्रमुख रुप से संघ के प्रांताध्यक्ष राजू सोनी, सनीराम साहू, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तिवारी, संघ के उपाध्यक्ष श्री रावटे, फगुनराम कुरामे, सहसचिव रामलाल कंवर, सदस्य-गुलाबचन्द यादव, तिलकधारी सिंह, लक्ष्मी पटेल, सुरेश नायक, तेजराम यादव, दुबराज सिंह, नरेन्द्र साहू, यशवंत राठौर, दिनेश बेहरा, शंभु मेहर, अंतराम, मानसिंग सिदार, कुशलदास मानिकपुरी, दशरथ पटेल, उमाशंकर, डायमंड साहू, देवेंद्र बेहरा आदि बड़ी संख्या में शामिल होकर एकदिवसीय सांकेतिक धरना में शामिल होकर अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने में कामयाब हुए।

Copyright @ 2019.