(01/04/2017) 
कौशिक ने माना प्रधानमंत्री का आभार
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का जनमानस पर विकास कार्यक्रमों को लेकर अदभुत उत्साह का संचार हो रहा है।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के कई शहरों को हवाई मार्ग से जोड़कर राज्य की विकास को प्राथमिकता दिया है।  उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार माना है। साथ ही जीएसटी बिल के पास होने पर कहा कि इस बिल के पारित होने से देश की आर्थिक विकास को नई उचाईयां मिलेंगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न्यू इंडिया के सपनों को हम जल्द ही पूरा करने में सफल हो जाएंगे। कौशिक ने दी उत्कल गौरव दिवस की बधाई
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने 1 अप्रैल को उत्कल गौरव दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि एक लंबे सामाजिक आंदोलन के बाद 1 अप्रैल 1936 को अलग ओडि़सा प्रांत के रूप में  उत्कल संस्कृति की अलग पहचान मिली थी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक एकता की मिसाल के रूप में हम हर वर्ष उत्कल उत्सव उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ की समृद्धि के लिए मनाते हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने सांस्कृतिक एकता के इस पर्व पर उत्सक समाज के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
Copyright @ 2019.