(06/04/2017) 
भाजपा ने प्रदेश कार्यालय में आप एवं कांग्रेस के झूठ उजागर करने के लिये स्थापित किया बोर्ड


नई दिल्ली, 6 अप्रैल।  दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी कल से दिल्ली में चुनाव प्रचार प्रारम्भ करेंगे।  श्री तिवारी कल राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में अकाली-भाजपा प्रत्याशी मनजिन्दर सिंह सिरसा के समर्थन में राजौरी गार्डन के ख्याला 830 बस स्टेंड पर चुनाव सभा को सम्बोधित करेंगे एवं एक छोटा रोड शो भी करेंगे।आज निगम चुनावों के लिए भाजपा की रोड शो जनसभा कमेटी की बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय मंत्री श्री तरूण चुघ, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर एवं अभय वर्मा, जनसभा कमेटी के संयोजक एवं महामंत्री रविन्द्र गुप्ता, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर और कमेटी के सदस्य पंकज जैन, जितेन्द्र चैधरी, विरेन्द्र बब्बर, मनोज त्यागी, राजपाल राणा, सचिन भसीन शामिल हुये। प्रदेश महामंत्री रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि कल प्रचार को प्रारम्भ करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आगामी 14 दिनों तक सभी संसदीय क्षेत्रों में रोड शो करेंगे जिस दौरान वह लगभग सभी 272 निगम वार्डों में जायेंगे। इन प्रचार यात्राओं में क्षेत्रीय सांसद एवं पार्टी के स्थानीय नेता उनके साथ चलेंगे। गुप्ता ने बताया कि हमने निर्णय किया है कि प्रत्येक वार्ड में दो सभायें भी प्रचार के दौरान होंगी और बड़ी जनसभायें विधानसभा स्तर पर होंगी। दिल्ली भाजपा ने आज प्रदेश कार्यालय में एक बोर्ड की स्थापना की जिस पर प्रतिदिन दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नेताओं या फिर कांग्रेस के नेताओं के झूठ का पर्दाफाश किया जायेगा। आज इस बोर्ड पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने मानहानि मामले में बचाव के लिये सरकारी पैसे के दुरूपयोग के मामले में बोले झूठ को लिखकर इस श्रृंखला को प्रारम्भ किया। बोेर्ड पर लिखा गया - केजरी के झूठ,वकील की फीस का मामला,जनता को कहा सरकारी मामला और कोर्ट में कहा पर्सनल है मामला.राजीव बब्बर ने कहा कि इस बोर्ड पर लिखने के पीछे उद्देश्य है कि जो हजारों कार्यकर्ता प्रतिदिन प्रदेश कार्यालय आते हैं उन्हें एवं सोशल मीडिया में सक्रिय कार्यकर्ताओं को चर्चा के लिये मुद्दा दिया जाये।

Copyright @ 2019.