(06/04/2017) 
बुधवार को बीजेपी की मौजूदा निगम पार्षद समेत महिला विंग, युवा मोर्चा
बुधवार को बीजेपी की मौजूदा निगम पार्षद समेत महिला विंग, युवा मोर्चा और मंडल स्तर के 20 से ज़्यादा पदाधिकारियों समेत अनेकों कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी, AAP का दामन थामानिगम चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस में ज़बरदस्त फूट, भारी संख्या में पदाधिकारी पार्टी छोड़ AAP में हो रहे हैं शामिल

बुधवार को बीजेपी की मौजूदा निगम पार्षद समेत महिला विंग, युवा मोर्चा और मंडल स्तर के 20 से ज़्यादा पदाधिकारियों समेत अनेकों कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी, AAP का दामन थामा

 मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के 15 पदाधिकारियों समेत कई कार्यकर्ताओं ने दिया था इस्तीफ़ा, AAP में हुए थे शामिल

निगम चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही पार्टियों में अंदरुनी कलह लगातार बढ़ती ही जा रही है और इसका नतीजा यह है कि इन पार्टियों के सैंकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता निराश और हताश होकर इन पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा निगम पार्षद श्रीमती सुशीला समेत मंडल स्तर, महिला विंग और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों समेत सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफ़ा देकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहर की। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों समेत अनेकों कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी से त्यागपत्र देते हुए आप का दामन थामा था।  

बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों के ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ता और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इन पार्टियों से नाराज़ होकर पार्टी छोड़ रहे हैं और इसकी वजह इन पार्टियों का खुले-आम चुनावी टिकटों को बेचना और इनकी भ्रष्टाचार आधारित नीतियां हैं। बुधवार को भी ऐसे बीजेपी की मौजूदा निगम पार्षद समेत उनके पदाधिकारी और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जो भारतीय जनता पार्टी के लिए ज़मीनी स्तर पर सालों से मेहनत कर रहे थे। भारतीय जनता पार्टी में टिकटों को लेकर जो खुले-आम बोलियां लगी हैं जिसे लेकर उनका ज़मीनी कार्यकर्ता बेहद हताश और निराश हो गया है और बीजेपी-कांग्रेस की यह फूट और टूटन कम होने कि बजाए लगातार बढ़ती जा रही है। बूथ और पोलिंग स्टेशन स्तर पर बीजेपी-कांग्रेस का पूरा संगठन बिखर गया है और एक प्रकार से तबाही की कगार तक जा पहुंचा है, इन दोनो पार्टियों के संगठन के हर स्तर पर निराशा का माहौल देखा जा रहा है और उसी का नतीजा है कि भारी संख्या में इनके कार्यकर्ता औऱ पदाधिकारी पार्टी छोड़ रहे हैं।

 इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के चांदनी चौक के कई पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सुशासन, दिल्ली के लोगों के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्य और आम आदमी पार्टी की साफ़ एंव स्वच्छ नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी-कांग्रेस के सैंकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नाम निम्नलिखित हैं:

Copyright @ 2019.