(10/04/2017) 
अन्तराष्ट्रीय स्तर पर कैंसर जागरूकता अभियान छेड़ने पर डॉ. अंशुमन को किया सम्मानित
डॉ. अंशुमन ने कहा अगर देश की जनता व मीडिया 10 प्रतिशत समाज को दें तो जनता को सरकारों की तरफ देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी l कैंसर के मरीज दवाईयां महंगी होने के कारण जाते है मौत के मुहँ में,देश की युवा पीढ़ी करें चिंतन अंग्रेज भारत में संस्कृत सीखने आ रहे है व हम विदेश में अंग्रेजी सीखने l

कैंसर की रोकथाम के लिए पटियाला में जल्द लगायेंगे सेमीनार
पटियाला-नई दिल्ली के धर्मशीला कैंसर हस्पताल के डायरेक्टर एवं अंतराष्ट्रीय कैंसर विशेषज्ञ सर्जन डॉ. अंशुमन कुमार का आज श्रीकाली माता मंदिर पहुंचे l जहाँ उनका आवाज़-ए-हिंदुस्तान एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं  हिंदू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य व कई हिन्दू संगठन के सदस्यों ने पुष्पमालाएँ पहनाकर जोरदार स्वागत हुआ lअन्तराष्ट्रीय स्तर पर कैंसर जागरूकता अभियान छेड़ने पर डॉ. अंशुमन को वीरेश शांडिल्य ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया l कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अंशुमन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की जल्द ही पटियाला समेत पंजाब में कैंसर की रोकथाम के लिए जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा की पीने के पानी में केमिकल जाने से गलत खान-पान से कैंसर होता है उसकी रोकथाम के लिए उपाय बताएं जाएँगे l वही डॉ अंशुमन ने देश की जनता व मीडिया से आह्वान किया की वह अगर देश की समस्याओं के लिए 10 प्रतिशत भी समर्पित हो जाये तो जनता को सरकारों की तरफ देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि सरकारें समाज को फॉलो करेंगी l उन्होंने कहा वह पूरे देश में कैंसर व अन्य बिमारियों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान छेड़े हुए है और इस अभियान में वह हरियाणा,पंजाब,चंडीगढ़ में वीरेश शांडिल्य को भी जोड़ेंगे क्योंकि वह एक समाजसेवी है और उन्होंने पहले भी हरियाणा,पंजाब,चंडीगढ़ में गंदगी व गंदे पानी व पीने के पानी के पाइप नाले-नालियों व सीवरेजों से हटाने को लेकर व डेंगू की रोकथाम के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी जिसपर हाईकोर्ट ने एतिहासिक फैंसला दिया था l उन्होंने कहा की अपने देश को बचाने के लिए समाज को गैर सरकारी संगठनों व मीडिया को अपने भागेदारी सुनिश्चित करनी होगी l डॉ अंशुमन ने देशभर में फैल रही कैंसर की बीमारी की रोकथाम के उपायों का प्रचार करने और देश में फैल रहे चाइनीज़ सामान के उपयोग का बहिष्कार करने की भी बात कही l डॉ अंशुमन ने माना कि कैंसर के अधिकतर मरीज़ों की मौत बीमारी की वजह से नहीं बल्कि महंगी दवाइयाँ न मिल पाने की वजह से होती है लंबे अरसे  कैंसर के ख़िलाफ़ मुहिम छेड़े आ रहे डॉ अंशुमन ने बताया कि कैंसर जैसी घातक बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों के रेट को लेकर सरकार को दवाइयों की केपिंग कर यह निर्धारित कर देना चाहिए कि कोई भी दवाई तय क़ीमत से अधिक रेट में नहीं बेची जा सकेगी । उन्होंने कहा आज जनता कैंसर की बीमारी से कम मरते है बल्कि इसलिए ज्यादा मरते है की वाह महंगा इलाज नही करवा सकते l डॉ अंशुमन ने कहा कि आज अस्पताल महंगे दामों में दवाइयाँ बेचकर मोटा मुनाफ़ा कमा रहे हैं ।  जिसपर केंद्र सरकार व राज्य सरकारों को गंभीरता दिखानी होगी l

वही दिल्ली स्थित धर्मशीला अस्पताल के निदेशक कैंसर सर्जन डॉ. अंशुमन कुमार ने जहाँ बच्चों को स्वावलंबी बनने की अपील की और कहा की देश आज़ाद है और देश को मजबूत करें और उन्होंने  इसपर दुःख जाहिर किया की अंग्रेज भारत में संस्कृत सीखने आ रहे है और जबकि भारतीय अंग्रेजी सीखने विदेशों में जा रहे है अपना देश छोड़कर विदेशों में कामकाज करने जा रहे है उन्होंने कहा जिस दिन देश की जनता देश के राजनेताओं पर चेक एंड बैलेंस की पोलिसी अपना लेगी उस दिन भारत से भय,भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा l इस अवसर पर आल इंडिया हिन्दू सुरक्षा समिति के राजेश कहर,भूपेन्द्र दीक्षित,विनती गिरी,पंजाब के पूर्व मंत्री डॉ. हरबंस लाल,गायक सुरेश शर्मा,पंडित मुकेश शर्मा व धार्मिक,सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के लोग मौजूद थे l डॉ कुमार ने समाज से अपील की अपने देश की नदियों को बचाए ताकि नदियों में जहरीली गैंसें,जहरीले पदार्थों को पानी में फैलने से रोका जाये व नदियों के पास प्रदूषण फ़ैलाने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़े क्योंकि कैंसर का बहुत बड़ा कारण पीने का गन्दा पानी भी है l अंत में शांडिल्य ने संबिधित करते हुए कहा वह भी अंशुमन कुमार के साथ मिलकर हरियाणा,पंजाब,चंडीगढ़ व उत्तर भारत में कैंसर को रोकने के लिए जागरूकता शिविर लगाएं जाएँगे l
Copyright @ 2019.