(21/04/2017) 
घरौंडा– जल्द खुलेगे इंडिया इंटरनेशल स्किल सेंटर,
घरौंडा से सुरेन्द्र पांचल की रिपोर्ट- घरौंडा– जल्द खुलेगे इंडिया इंटरनेशल स्किल सेंटर, भारत के स्किल्ड युवाओं को विदेशो में मिलेगे नोकरियो के अवसर . नेशनल स्किल डेवलेपमेंट कोर्पोरेशन के चेयरमैन ने अधिकारियो की टीम के साथ स्किल सेंटर्स का किया निरिक्षण

स्किल सेंटर में ट्रेनिंग हासिल कर रहे छात्रों से की मुलाक़ात, चेयरमैन ने प्रशिक्षनार्थियो के प्रयास को सराहा . देश में चल रहे स्किल सेंट्रो में बधाई जाएगी ट्रेड्स . कृषि क्षेत्र में स्किल डेवलेप करने की योजना पर हुआ मंथन, सिर्फ कृषि में एक सौ चालीस से अधिक फिल्ड में होगा स्किल डेवलेपमेंट . इंडो इजराइल संस्थान में विशेषज्ञों के साथ किया गहन मंथन .

युवाओं और महिलाओं के कौशल विकास के लिए शहर में चलाये जा रहे स्किल डेवलेपमेंट सेंटर का निरिक्षण करने नेशनल स्किल डेवलेपमेंट कोर्पोरेशन के चेयरमैन मनीष कुमार अपनी टीम के साथ पहुचे . यहाँ पहुचने पर हेफड चेयरमैन एवं विधायक हरविन्द्र कल्याण ने टीम का स्वागत किया और शहर में चलाये जा रहे स्किल डेवलेपमेंट प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी . टीम ने घरौंडा में स्थापित फुटवेयर टेक्नोलोजी सेंटर , ऑटो मोबाइल सेंटर व पेनासोनिक स्किल डेवलेपमेंट सेंटर पर चल रहे ट्रेनिंग कार्यो का जायजा लिया . ऍन एस डी सी की टीम ने ट्रेनिंग हासिल कर रहे युवाओं के प्रयासों की खूब सराहना की . टीम के सदस्यों ने फुटवेयर सेंटर में महिलाओं द्वारा बनाये गए हैंड बैग्स व शूज की प्रदर्शनी को देखा और महिलाओ को भविष्य के योजना के बारे में मार्गदर्शन दिया . स्किल सेंटर का निरिक्षण करने के बाद एनएसडीसी की टीम इंडो इजराईल संस्थान पहुची . यहाँ उन्होंने कृषि विशेषज्ञों के साथ बैठक की . कृषि क्षेत्र में कार्यो के लिए युवाओं और महिलाओ में स्किल डेवलेप करने के उदेश्य से बैठक में अधिकारियो के बीच गहन मंथन किया गया . नेशनल स्किल डेवलेपमेंट कोर्पोरेशन के चेयरमैन मनीष कुमार ने कहा की कौशल विकास को लेकर युवाओं में बहुत उत्साह है और इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे . ट्रेनिंग हासिल करने के बाद युवा स्वरोजगार अपना रहे है जो की इस योजना की बड़ी कामयाबी है . उन्होंने कहा की भविष्य में स्किल सेंटर पर ट्रेड्स की संख्या बढाई जायेगी . नेशनल चेयरमैन ने मनीष कुमार ने बताया की स्किल डेवलेपमेंट के आगामी लेवल में इंडिया इंटरनेशनल स्किल सेंटर खोले जायेगे . देश में चल रहे स्किल सेंटर्स को इंडिया इंटरनेशनल स्किल सेंटर्स से कनेक्ट किया जायेगा ताकि कुशल युवाओं को विदेशो में भी रोजगार के अवसर मिल सके . उन्होंने कहा की भारत कृषि प्रधान देश है ऐसे में अकेले कृषि क्षेत्र में स्किल डेवलेपमेंट की अपार संभावनाए है . बागवानी , मशरूम की खेती , मधुमक्खी पालन व पोल्ट्री जैसी एक सौ चालीस से अधिक फिल्ड कृषि से जुडी हुई है जिनमे युवाओं और महिलाओ को कुशल बनाया जा सकता है

बाईट 1 – हरविन्द्र कल्याण ( विधायक ) –

बाईट 2 – मनीष कुमार ( चेयरमैन एनएसडीसी ) –

फाइल नेम – स्किल इंडिया विजिट , टोटल फाइल – 4
Copyright @ 2019.