(21/04/2017) 
87 साल के बुजुर्ग नें शौचालय के लिए लगाई कई बार गुहार।
बुलंदशहर के जहांगीराबाद के बड़ा प्यानाकलां गांव के रहने वाले 87 साल बुजुर्ग भिककन सिंह अपने लिए शौचालय बनवाने के लिए कई बार ऊंचा गांव के बी डी ओ से मिले लेकिन उन्हें यह कहकर टाल दिया जाता कि अभी बजट नही है|


और भिककन सिंह उदास भरा चेहरा लिए वापस आ जाते, उन्होंने बात करते करते कहा कि वो 15 साल गांव के प्रधान भी रह चुके हैं, आज मजबूरन उन्हें खेतों में जाना पड़ता है, मोदी जी तो कुछ करना चाहते हैं लेकिन सच्चाई जानने के लिए उन्हें दिल्ली से 100 किलोमीटर की दूरी पर आकर देखना चाहिए कि क्या वास्तविकता है, ओर यह कहते कहते उनकी आँखों में पानी भर आया, भिककन सिंह का कहना है कि एक तो उनकी उर्म हो चुकी है जिससे चलने में दिक्कत आती है और आँखों से भी कम दिखाई देता है। औऱ तो और उन्हें सुनने में भी परेशानी है। अब वो जाएं तो जाएं कहाँ।
इस बाबत जब समाचार वार्ता ने DM बुलंदशहर ए के सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि वो इसे गंभीरता से लेंगे और बुजुर्गों की सेवा करना उनकी प्राथमिकता है।
Copyright @ 2019.