(22/04/2017) 
कस्तूरी राम कॉलेज की फेयरवेल में खूब जमा रंग।
बाहरी दिल्ली स्थित कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन ने शुक्रवार को इस वर्ष पास कर रहे विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम दिल्ली के ‘पीरागढ़ी चौक’ स्थित ‘ली ग्रांड बेंकेट हॉल’ में सम्मपन हुआ। ‘‘एड्यू’’
(फेयरवेल पार्टी) का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार अग्रवाल ,
निदेशक डॉ. के. बी. अस्थाना और संस्थान की प्राध्यापिका डा. सोनिया आनंद ने दीप
प्रज्जवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से एक रंगीन समा बांधा। इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूह नृत्य, गायन, ऐंकरिंग, कविता, रैम्प वॉक, कॉमेडी शो इत्यादि में विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसी के साथ संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विभागो के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई फिल्म भी दिखाई गई जिसमें अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ विभागऔर संस्थान से जुडी यादो और अनुभवों को बखूबी दर्शाया गया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए अब संघर्ष की घड़ी शुरू हो
चुकी है। आज के प्रतियोगितावादी समय में उन्हें अगर कॉलेज से निकल कर रोजगार हासिल
करना है तो उन्हें बहुत कडी मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि इस तरह
के कार्यक्रमों के चलते विद्यार्थियों को अपनी कला प्रदर्शित करने का एक मंच मिलता है और
उनकी उपलब्धियों को सराहा जा सकता है।संस्थान के निदेशक डॉ. के. बी. अस्थाना ने
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना
करते हुए उन्हें निरंतर प्रयास और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर तीनो
विभागों के प्रमुख डॉ. गोपाल ठाकुर(जनसंचार विभाग), अजय शर्मा(प्रबंधन विभाग), सीमा
शर्मा(शिक्षा विभाग) भी मौजूद रहे।
Copyright @ 2019.