(22/04/2017) 
​ शराब ठेके के विरोध में धरने पर बैठी महिलाएं
रेवाड़ी, 22 अप्रैल। एंकर: गांवों में खुल रहे शराब के ठेकों को लेकर महिलाओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी के चलते रेवाड़ी जिले के गांव रसगन में भी 10 दिन पहले खुले शराब ठेके को लेकर महिलाएं ठेके के सामने धरना दे रही हैं,

लेकिन प्रशासन है कि उनकी सुनने को तैयार ही नहीं है। यही कारण है कि आज फिर महिलाओं ने ठेके के सामने जोरदार प्रदर्शन किया तथा ठेकेदार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसे देखते हुए अब सामाजिक संगठन भी महिलाओं के समर्थन में आने लगे हैं। ठेके के सामने प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं का कहना है कि ठेके के पास ही हरिजन बस्ती है। वहीं इस ठेके के साथ से दिनभर स्कूल व कालेज जाने वाली छात्राआें का आवागमन बना रहता है। एेसे में गांव का माहौल खराब होगा और बच्चों पर भी इसका बुरा असर पडेग़ा, जिसे लेकर वे ग्राम सरपंच के अलावा डीसी और एमएलए से मिलकर उन्हें ज्ञापन दे चुकी हैं, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। एेसे में यही कहा जा सकता है कि यह सब ठेकेबार व अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। उनकी मांग है कि इस ठेके का यहां से तुरंत हटाया जाए। अन्यथा उनका यह विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा। मगर यहां हैरान करने वाली बात यह है कि ग्राम सरपंच इसे बिल्कुल ठीक बता रहे हैं। उनका कहना है कि गांव के कुछ लोग ठेकेदार से हफ्ता वसूली के लिए दबाव बना रहे हैं।
Copyright @ 2019.