(26/04/2017) 
25 जवानों की निर्ममतापूर्वक हत्याः विपक्ष को सांप क्यों सूंघ गया?
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी शिवसेना के अध्यक्ष एवं यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट (हिंदू संगठनों का समूह) के राष्ट्रीय महासचिव जय भगवान गोयल ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए

 नक्सली हमले में सी.आर.पी.एफ के 26 जवानों की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दिए जाने की ह्रदयविदारक घटना की कड़ी भत्र्सना की है। गोयल ने आज यहां एक वक्तव्य में कहा कि विगत काफी वर्षों से नक्सली समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही। अब तक कई जवान नक्सलियों की कायराना हरकतों के कारण शहीद हो चुके हैं। समय आ गया है कि कोई एक्शन प्लान बनाकर समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। जवानों को ऐसे ही शहीद होते मूक दृष्टि से नही देखा जा सकता । 2010 में भी इसी स्थान पर 76 जवानों की हत्या कर दी गई थी। अब अविलम्ब कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। गोयल ने शहीद परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की तथा सरकार से सभी शहीदों के परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि आतंकियों एवं नक्सलवादियों द्वारा जवानों की सामूहिक हत्या जैसी घटना को अंजाम दिए जाने के विरोध में विपक्षी दलो की आवाज न उठना लज्जाजनक है। राष्ट्रविरोधी तत्वों को खरोंच भी आ जाने पर ये दल कितना बवाल खड़ा करते हैं जबकि अब उन्हें सांप सूंघ जाता है। इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

Copyright @ 2019.