(28/04/2017) 
हवाई यात्रा हुई सस्ती
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्थिक वृद्धि के लिये देश में हवाई संपर्क बेहतर करने पर जोर दिया। ताकि इससे आम आदमी भी हवाईजहाज की यात्रा कर सकेगा।मोदी ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हवाई चप्पल वाले लोग भी हवाईजहाज की सैर कर सकें।" प्रधानमंत्री ने यह बात जुब्बरहत्ती, शिमला हवाईअड्डे पर क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत पहली उड़ान शुरू करने के अवसर पर कही।इस योजना के तहत मोदी ने पहली शिमला-दिल्ली उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस उड़ान का परिचालन एयर इंडिया की अनुषंगी कंपनी एलायंस एयर करेगी।

कंपनी ने इस मार्ग पर अपने 42 सीटों की क्षमता वाले एटीआर विमान को लगाया है।मोदी ने इस अवसर पर कडप्पा - हैदराबाद और नांदेड़ - हैदराबाद के बीच भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले यह माना जाता रहा है कि हवाईयात्रा केवल राजा-महाराजा और संपन्न वर्ग के लोगों के लिये ही होती है। यहां तक कि एयर इंडिया का शुभंकर भी "महाराजा" ही है।

उड़ान योजना का लक्ष्य देश में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बेहतर बनाना है। इसके माध्यम से सरकार का लक्ष्य 45 गैर-सेवा या कम-सेवा वाले हवाईअड्डों के बीच हवाई यातायात को बेहतर बनाना है। इसके लिए एक घंटे की अवधि वाली उड़ान के लिए 2,500 रपये प्रति सीट का किराया तय किया गया है।
मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत अगली उड़ान मुंबई-नांदेड क्षेत्र में होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में पनबिजली इंजीनियरिंग कॉलेज का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया।

कोमल शर्मा
समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.