(01/05/2017) 
दिल्ली में झुग्गीवासियों के समग्र विकास के लिए काम प्रारम्भ हो मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने चुनाव विजय के बाद के पहले रविवार का नाश्ता झुग्गीवासियों के साथ किया समय आ गया है कि दिल्ली में झुग्गीवासियों के समग्र विकास के लिए काम प्रारम्भ हो

यह तभी संभव है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2022 तक सबको घर देने की योजना दिल्ली में भी लागू की जाये-मनोज तिवारी नई दिल्ली, 30 अप्रैल।  दिल्ली के झुग्गी बस्तियों के निवासियों के जीवन सुधार के प्रति दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी का समर्पण आज पुनः नजर आया।  आज प्रातः उन्होंने समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के समीप सूरजपुर झुग्गी बस्ती के एक परिवार के साथ भोजन किया और दोपहर बाद मालवीय नगर के बेगमपुर गांव की बाल्मीकि कैम्प बस्ती के लोगों से मिले जिनकी झुग्गियां कल देर रात लगी आग में नष्ट हो गईं।  

सतीश उपाध्याय,  शैलेन्द्र सिंह मोन्टी, डाॅ. नंदनी शर्मा एस सी मेहतों के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने अग्निकांड प्रभावित झुग्गीवासियों के लिए सामूहिक रसोई से भोजन के अलावा कपड़ों की व्यवस्था की।  भाजपा कार्यकर्ता अगले एक दो दिन में अग्नि प्रभावित सभी परिवारों के बच्चों को पाठ्य पुस्तकें भी उपलब्ध करायेंगे।
मनोज तिवारी अध्यक्ष नियुक्त होने के तुरन्त बाद से दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों की झुग्गी बस्तियों एवं अनधिकृत कालोनियों के निवासियों से मिलते रहे हैं, वह चुनाव नतीजों के तुरन्त बाद पड़े पहले रविवार को आज प्रातः 11.15 बजे समयपुर बादली स्थित सूरजपुर झुग्गी बस्ती पहुंचे और श्री राजन एवं श्रीमती संजना के परिवार के साथ भोजन किया।   श्री तिवारी चुनाव प्रचार के दौरान इस परिवार से मिले थे और चुनाव बाद मिलने का वायदा किया था आज उन्होंने इस परिवार के साथ-साथ इस बस्ती के नागरिकों से भी उनकी समस्याओं पर चर्चा की।  इस अवसर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता एवं पार्षद डाॅ. प्रीति अग्रवाल भी श्री तिवारी के साथ थे।
दोपहर बाद  मनोज तिवारी लगभग 3.30 बजे मालवीय नगर के बेगमपुर गांव पहुंचे जहां की एक झुग्गी बस्ती में कल देर रात आग लगी थी।  इस आग में लगभग 50 झुग्गीवालों के घर नष्ट हो गये और इनमें से अनेक जो कूड़ा बीनने का काम करते थे उनकी नकद पूंजी भी नष्ट हो गई।  इस आग से बिलकुल साथ जुड़े बाल्मीकि बस्ती कैम्प के 6 कच्चे मकानों को भी काफी नुक्सान हुआ।
 मनोज तिवारी ने कहा है कि झुग्गी में रहने वाले लोग दिल्ली के विकास में बड़ा योगदान देते हैं पर यह दुख की बात है कि कोई भी स्थानीय सरकार इनके समग्र विकास की योजना नहीं लाई है।  समय-समय पर होने वाले अग्निकांडों से झुग्गीवालों को भारी नुक्सान होता है पर चाहे वह आम आदमी पार्टी की सरकार हो या इससे पूर्ववर्ती कांगे्रस सरकारें सभी छोटा-मोटा मुआवजा देकर इनके विकास के प्रति अपनी कानूनी एवं नैतिक जिम्मेदारी को इतिश्री करते रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि झुग्गियों में रहने वाले लोग दिल्ली के समाजिक एवं आर्थिक विकास के सूत्रधार बनते हैं, वह सड़क बनाते हैं, पुल बनाते हैं, कार्यालयों एवं रिहायशी मकानों के परिसर बनाते हैं, स्थानीय परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाते हैं पर उन्हें विकास का अपना हिस्सा कभी नहीं मिलता।
तिवारी ने कहा कि समय आ गया है कि दिल्ली में झुग्गीवासियों के समग्र विकास के लिए काम प्रारम्भ हो और यह तभी संभव है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2022 तक सबको घर देने की योजना दिल्ली में भी लागू की जाये।
Copyright @ 2019.