(01/05/2017) 
हरियाणा ने खोई एक होनहार पायलट बेटी
घरौंडा – हरियाणा ने खोई एक होनहार पायलट बेटी , परिजनों को सांत्वना देने पहुचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा हिमानी में थी चहुमुखी प्रतिभा . प्रशासनिक स्तर पर होगी प्लेन हादसे की हर सम्भव जांच .

 हिमानी के नाम पर लागू की जाएगी कोई योजना ताकि अन्य बच्चे ले सके प्रेरणा . भाजपा अध्यक्ष का ब्यान सरकार दे रही एविएशन को बढ़ावा , बनाए जा रहे है छोटे एयरबेस . हरियाणा के युवाओं को एविएशन फिल्ड में ट्रेनिंग व तकनीकी दक्षता के लिए प्रदेश सरकार उठाएगी कदम .

        गत दिनों मध्यप्रदेश में घटित विमान दुर्घटना में मौत का शिकार हुई ट्रेनी पायलट हिमानी कल्याण के परिवार को सांत्वना देने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला हिमानी के पैतृक गाँव कुटेल पहुचे . सुभाष बराला ने दुखी परिवार की सांत्वना देते हुए हिमानी के बारे में उसके परिजनों से बातचीत की . हिमानी को श्रदाजली देने के उपरान्त भाजपा अध्यक्ष ने कहा की हरियाणा ने एक होनहार पायलट बेटी को खो दिया है . बराला ने कहा की हिमानी कल्याण न सिर्फ होनहार छात्रा थी बल्कि उसमे चहुमुखी प्रतिभा थी . उन्होंने कहा की उनका प्रयास होगा की प्रदेश के अन्य बच्चे हिमानी के जीवन से प्रेरणा ले सके इसके लिए हिमानी के नाम पर कोई योजना बनाई जाएगी . सुभाष बराला ने कहा की प्रधानमंत्री एविएशन को बढ़ावा दे रहे इसलिए देश में छोटी व सस्ती उड़ाने शुरू की जा रही है . हवाई मार्ग के विस्तार के लिए छोटे एयरबेस बनाये जा रहे . उन्होंने कहा की हरियाणा के हिसार हवाई बड़ा एयरबेस स्थापित किया जायेगा . एविएशन फिल्ड में हरियाणा के युवा तकनीक ज्ञान हासिल कर सके और ऐसी प्रतिभाए निकल सके इसके लिए सरकार अवश्य प्रयास करेगी                                 .घरौंडा से सुरेन्द्र पांचल की रिपोर्ट-

Copyright @ 2019.