(04/05/2017) 
वकील साथियों के लिए खून का कतरा-कतरा कुर्बान - अनमोल रत्न सिद्धू
चंडीगढ़ - पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट बार एसोसिएशन का प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहे 6 बार हाइकोर्ट बार के प्रधान रहे व पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जर्नल वरिष्ठ एडवोकेट डॉ. अनमोल रत्न सिद्धू ने आज हाइकोर्ट में प्रचार के दौरान वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि वकीलों के लिए वह खून का कतरा कतरा कुर्बान कर देंगे ।

सिद्धू ने कहा हाइकोर्ट बार एसोसिएशन को विश्व में पहचान दी जाएगी । आज वरिष्ठ एडवोकेट डॉ. अनमोल रत्तन सिद्धू ने आज हाइकोर्ट में सैकड़ो वकीलों के साथ प्रचार किया और अनमोल रतन को वकीलों का खुला समर्थन मिला और उन्हीने कहा कि वकीलों के लिए ल खून का कतरा कतरा कुर्बान है और उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट बार की पहचान पुरे विश्व में करवाएंगे और इस बार वह कोई सुविधा ऐसी नहीं छोड़ेंगे जो हाईकोर्ट बार में ना हो । अनमोल रत्तन ने वकीलों से एक शेयर के माध्यम से आह्वान किया "एक बार दोस्ती का हाथ तो बढ़ाओ तुम मैं तुम्हारे क्षेत्र में निखार लेकर आऊंगा एक बार प्यार से नाम तो पुकारों तुम मौत से भी सांस मैं उधार लेकर आऊंगा"अनमोल रत्तन सिधु पिछले कई दिनों से प्रचार में खुल कर जुटे हुए थे और मंगलवार शाम को पंजाबी भाषा में वकीलों से वोट की अपील की बस वकील मेरी आन बान और शान है उन्होंने बार में वकीलों से कहा कि बार में एक मेरा बड़ा भाई वे दूसरी तरफ छोटा भाई है उन्होंने कहा कि अब की बार बार को बुलंदियों तक ले जाना मेरा चुनाव लड़ने का कारण इसके बाद बार में कोई सुविधा की जरूरत नहीं छोड़ेंगे और युवा वकीलों को पूरा सम्मान देंगे और वकील के स्वभिमान को कभी ठेस नहीं आने देंगे । ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे,तोड़ेंगे दम मगर वकील भाइयो का साथ नहीं छोड़ेंगे । सिद्धू ने कहा जो कार्य 2013-14 में रह गए थे उन्हें । कल चुनाव से पूर्व अनमोल रतन ने जारी प्रेस बयान में जानकारी दी ।
Copyright @ 2019.