(08/05/2017) 
अमेठी इंटरनेशनल स्कूल में लीगल लिट्रेसी अवेरनेस वर्कशॉप का समापन
ईस्ट दिल्ली लीगल सर्विस ऑथोर्टी के तत्वाधान में पिछले एक सप्ताह से चल रहे लीगल लिट्रेसी अवेरनेस वर्कशॉप का समापन का आज अंतिम दिन था। यह समापन ईस्ट दिल्ली के मयूर विहार स्थित अमेठी इंटरनेशनल स्कूल में किया गया।

लीगल लिट्रेसी अवेरनेस  वर्कशॉप का का आयोजन स्कूल में किया गया जिसमे की बच्चो को यातायात के नियमो की जानकारी के साथ - साथ पास्को एक्ट की भी जरूरी कानूनी जानकारी दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता एडिशनल डिस्ट्रिक एवं सेशन जज राजीव बंसल ने की, साथ में डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ एजुकेशन संजय चतुर्वेदी और स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. प्रियंका मेहता भी मौजूद थी.कार्यक्रम में बच्चो ने बड़े ही उत्साह से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब सेशन जज राजीव बंसल ने क़ानून की भाषा को सरलता के साथ समझाते हुए दिया। इतना ही नही उन्होने मोटर विकेल एक्ट की बारीकियां समझाते हुए बालिग होने तक वाहन ना चलाने की सलाह भी दी। बंसल नें कहा की आज के समय में बढ़ती दुर्घटनाओ व् समाज में बढ़ते अपराधों के चलते सभी को कानूनी रूप से जागरूक होने की जरूरत है.सेशन जज राजीव बंसल ने दिल्ली लीगल सर्विस ऑथोर्टी की सराहना करते हुए कहा की ये एक साकारात्मक पहल है जिससे की स्कूली बच्चो के साथ-साथ समाज में भी कानूनी जागरूकता बढ़ेगी और आगे भी समय - समय पर ऐसे कार्यकर्मो का आयोजन होते रहना चाहिए।
Copyright @ 2019.