(10/05/2017) 
अलीगढ में प्रेमी की शादी
अलीगढ में प्रेमी की शादी की खबर पाकर उसके घर पहुंची प्रेमिका दूल्हे बने प्रेमी को थाने तक ले आई। मामला थाने पहुंचा,जहां घंटों चली वार्ता के बाद देर रात आखिरकार प्रेमिका की उसके प्रेमी से जयमाला डलवाकर शादी करा दी गई।

 पहले तो मीडिया के कैमरों से बचने वाली प्रेमिका शादी के बाद खुश नजर आई। खुद थाना प्रभारी ने दोनों को आशीर्वाद देकर थाने से विदा किया। 
       इस प्रेम कहानी की शुरुआत करीब सात साल पहले हुई थी। सासनीगेट इलाके के सराय हरनारायण के दीपक कुमार की बुआ सिविल लाइन इलाके में दोदपुर में रहती है। यहां आने-जाने के दौरान वहीँ पास में रहने वाली श्वेता से उसकी जान पहचान हो गई। दोनों में मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हो गया। फिर घंटों फोन पर बातें होना आम हो गया। दोनों ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने की कसमें भी खा लीं। दीपक पीतल ढलाई का और श्वेता सेंटर प्वांइट पर सेल्स गर्ल्स के रूप में एक शो रूम में काम करती थी। श्वेता जरुरत पड़ने पर  दीपक को अपनी सैलरी से जेब खर्चा तक देने लगी। इस दौरान दीपक व उसके भाई की परिवार वालों ने सासनी (हाथरस) में दो सगी बहनों के साथ शादी तय कर दी। ये जानकारी श्वेता को हुई, तो वह कल दीपक के घर जा पहुंची। वहां दोनों भाइयों की बरात जाने की तैयारी चल रही थी। श्वेता ने वहां पहुंचकर दीपक के परिजनों को मामला बताया तथा हंगामा करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि वह इस शादी को किसी कीमत पर नहीं होने देगी और दीपक से ही शादी करेगी। हंगामें की खबर पर इलाका पुलिस आ गई और युवती और लड़के को थाने ले आई। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेमी दीपक सात साल तक उससे प्रेम करने का नाटक रचाता रहा और अब उसे धोखा देकर शादी कर रहा है। मामले में युवती ने तहरीर भी दे दी। पुलिस के सामने युवती व युवक पक्ष के बीच देर रात तक वार्ता का दौर चलता रहा। दोनों पक्ष मीडिया से दूरी बनाये हुए थे। घण्टो चली वार्ता के बाद शादी की बात तय हो गई। थाने में ही दोनों की जयमाला डलवाकर शादी करा दी गई। इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार समेत अन्य स्टाफ ने दोनों को आशीर्वाद भी दिया।  लड़के और उसके भाई की होने वाली शादी टाल दी गई।
Copyright @ 2019.