(12/05/2017) 
क्या कांग्रेस भूपेश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी : संजय श्रीवास्तव
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की सोशल मीडिया में जारी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए

 कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास नेतृत्व का आभाव है इसलिए भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार का आरोप के बाद भी पद से नहीं हटाया गया है। अब एक सवाल यह उठता है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही कांग्रेस अगला चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस देश में कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करने वाली पार्टी के रूप पहचानी जाने लगी है। चाहे घोटाला 2जी का हो, या कोल का हो, न जाने कितने ऐसे घोटाले हैं जो कांग्रेस के शासन काल में हुए। उन्होंने कहा कि परेशान हम नहीं है स्वयं भूपेश बघेल है। जिन पर भिलाई के बंगले और कुरूदडीह में करीब 77 एकड़ जमींन घोटाले का आरोप लगा है।  प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमेशा पीसीपी अध्यक्ष बघेल सरकार पर बेतुकी आरोप लगाकर केवल अपनी खोई हुई सियासी जमींन को मजबूत करने में लगे होते हैं लेकिन यह प्रयास में वो असफल हैं। सुकमा में हुए नक्सली हमला पर बघेल की चिंताएं गैर वाजिब है। इस देश में नक्सलवाद को बढ़ावा देने का श्रेय किसी को जाता है तो कांग्रेस पार्टी है जो हमेशा नक्सल विचार धारा के लोगों को पिछले दरवाजे से समर्थन करती रही है। उन्होंने कहा  अध्यक्ष बघेल को शांत मन से ईओडब्ल्यू को जांच में मदद करना चाहिए। इस तरह से तर्कहीन बातें कर जांच को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। 
प्रवक्ता श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर अध्यक्ष बघेल को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि 1995 का वो दौर भूपेश बघेल की राजनीतिक जीवन के लिए अहम रहा है और वो शुरूवाती दिनों से ही इस तरह घोटालों में संलिप्त रहे हैं। जिसकी जांच वर्तमान में हो रही है। इस पूरे मसले में कांग्रेस बेकफूट पर है और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव सच पर केवल परदा डालने का काम कर रहे हैं और सत्यनारायण शर्मा भी इसका समर्थन कर रहे हैं केवल उन दोनों की सियासी मजबूरी है। जिसका हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। 
बेबुनियाद आरोप लगाने की कला में माहिर है कांग्रेस : सुंदरानी  
रायपुर। भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने शहीद रंजीत कुमार के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि केवल विरोध की राजनीति करनी है इसका मतलब यह तो नहीं बेबुनियाद आरोप गढ़ दिया जाए।  कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि शहीदों पर राजनीति करना बंद करें। उन्होंने सुकमा हमले में शहीद जवान रंजीत कुमार मिली सहायता राशि के मसले पर कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारी सरकार शहीदों के सम्मान के लिए सदैव समर्पित है और वहीं कांग्रेस केवल इस मुद्दे पर सियासत कर रही है। उन्होंने कहा कि शहीद जवान रंजीत कुमार को बिहार सरकार ने जो चेक प्रदान किया था जो बाऊंस हो गया। इसका आरोप कांग्रेस हम पर लगा रही है जो तर्कहीन है। उन्होंने कहा सवाल करना है तो नितिश कुमार की सरकार से करें जहां कांग्रेस का समर्थन भी हैं।  प्रवक्ता सुंदरानी ने कहा कि सुकमा हमले में शहीद छत्तीसगढ़ के जाबाज बेटा बनमाली यादव के निवास में परिजनों  से मुलाकात कर स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सहायता राशि प्रदान की थी और शहीद की पत्नी को एएसआई की नौकरी देने  घोषणा की है। इससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और हमारी केन्द्र व राज्य की सरकारें नक्सलवाद के खिलाफ कितनी संवेदनशील है।
Copyright @ 2019.