(12/05/2017) 
सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर में लगा समर कैंप
सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर में लगा समर कैंप और बारहवीं की उपचारात्मक रिमेडियल कक्षाऐं बच्चों में खुशी की लहर, अभिभावक भी गदगद, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को दिया धन्यवाद

सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर में आज प्रधानाचार्य  वी. के शर्मा ने शिक्षाविद् दयानंद वत्स, शारीरिक शिक्षक  विक्रम देसवाल, रोहताश डबास, सुमित नांदल,  लाईब्रेरियन  दीपक डबास के सान्निध्य में समर कैंप और दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए रिमेडियल उपचारात्मक कक्षाओं का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्य वी के शर्मा के अनुसार समर कैंप में  खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए छठी, सातवीं आठवी कक्षा के तीन सौ छात्र शामिल हुए। दसवीं और बारहवीं के छात्रों की उपचारात्मक कक्षाऐं लगाई गयी हैं। यह समर कैंप और रिमेडियल कक्षाऐं ग्यारह  मई से तीन जून तक तक आयोजित किया जाएगा।
 शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने सरकारी.स्कूलों के छात्र- छात्राओं के लिए समर कैंप लगवाने के लिए दिल्ली के उप- मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया को धन्यवाद दिया है। वत्स के अनुसार समर कैंप को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह नजर आया। सभी छात्रों को रिफ्रेशमेंट भी वितरित किया गया। समर कैंप में बच्चों की रचनात्मकता को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। बच्चों को समर कैंप छोडने आए अभिभावकों ने भी शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए शुरु की गयी इस पहल का स्वागत किया है।
Copyright @ 2019.