
टूर्नामेंट
में मेरठ शहर के सी.जे.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल मेरठ, सी.वी.पी.एस., एम.पी.एस.
मैन विंग, वर्धमान एकेदमी,, सेंट जॉन्स स्कूल, सेंट
थॉमस स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, जे.के.जी.पब्लिक स्कूल, न्यू
इरा पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद जैसे प्रतिश्ठित विद्यालयों तथा
सी.जे.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल मेरठ, तक्षशिला, के.वी.पी.एल., सेंट
मैरी, आई.पी.एस., आर्मी
पब्लिक स्कूल और सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल के भतपूर्व खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
टूर्नामेंट लीग नॉक आउट बेसिस पर खेला गया। ये खेल सांयकाल 4 बजे से रात्रि 8 बजे
तक फ्लड लाइट की रोशनी में भी खेले जाएँगे।
यह
टूर्नामेंट सी.जे.डी.ए.वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल की भूतपूर्व अध्यापिका डॉ.
प्रतिभा श्रीवास्तव की स्मृति में खेला जाता है। उसी शृंखला में आज इस टूर्नामेंट
का आयोजन किया गया है। प्रतिभा श्रीवास्तव विद्यालय के लिए पूर्ण रूप से समर्पित, मृदुभाशिणी एवं बच्चों से स्नेह करने वाली थीं।
कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि रहे डी.ए.वी. की स्थानीय प्रबंधकर्तृ समिति के सदस्य गिरीश कुमार
और विशिषट अतिथि रहे उत्तर प्रदेश सरकार के भूतपूर्व खेल अधिकारी सतीश शर्मा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अल्पना ने पर्यावरण सुरक्षा का प्रतीक पौधा भेंटकर
मुख्य अतिथि का स्वागत किया। तत्पष्चात दीप प्रज्वलित कर डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव की
फोटो पर पुश्पांजलि अर्पित की गई।
पहला
मैच सी.जे.डी.ए.वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल और सी.वी.पी.एस. पब्लिक स्कूल के बीच
खेला गया जिसमें सी.जे.डी.ए.वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल 20-02 के स्कोर से सी.वी.पी.एस. पब्लिक स्कूल को शिकस्त देकर
विजयी रहा तो दूसरे मैच में एम.पी.एस. मैन विंग ने वर्धमान पब्लिक स्कूल को 30-12 के स्कोर से हराकर जीत हासिल की। तीसरा मैच न्यू इरा पब्लिक
स्कूल, गाजियाबाद और सेंट जॉन्स़ स्कूल के बीच खेला गया जिसमें
न्यू इरा पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद
51-33 के स्कोर से विजयी रहा।
स्पोर्ट्स
ऑफिशियल थे जिला बॉस्केट बॉल एसोशिएसन, मेरठ
के मि. यशवर्धन राणा, मि. चंद्रहास यादव, अदन मिर्ज़ा और अमर मिर्ज़ा।
मुख्य
अतिथि ने सर्वप्रथम खेलने वाली दोनों टीमों का परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का
उत्साहवर्धन किया।
टूर्नामेंट को कराने में विद्यालय के स्पोटर्स विभाग के डा. विनीत त्यागी, श्रीमती कुमुद त्यागी, प्रवेश डबास, वीरपाल चैहान, कौशलेंद्र और शिवम का विशेष सहयोग रहा।
Click here for more interviews