15/10/2020 31 मार्च 2021 तक 100 ' आत्मनिर्भर बाजार' खोलने का लक्ष्य- योगेश कुमार

फरीदाबाद । एक युवा ने 'आत्मनिर्भर' बाजार की शुरुआत कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की है । युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी को देखकर आई आई टी कानपुर में पढ़े योगेश कुमार इनके लिए कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे बेरोजगारी की समस्या कम हो और युवा वर्ग के लिए रोजगार उत्पन्न किये जा सके ।
एक नई सोच के साथ उन्हीने आत्मनिर्भर बाजार के नाम बाजार स्थापित करने शुरू किए, इन बाजारों में एक ही छत के नीचे 1200 तरह की वस्तुओं की लोग खरीदारी कर सकेंगे, अभी आत्मनिर्भर बाजार में 250 तरीके की वस्तुएं उपलब्ध है । इन 250 तरीके की वस्तुओं में रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ खाने- पीने का सामान भी उपलब्ध है । योगेश कुमार ने बताया हमने तीन तरीके के 'आत्मनिर्भर बाजार' खोलने शुरू किए है जिसमे करीब 500 स्क्वायर मीटर में करीब 5 लाख की लागत, 1000 स्क्वायर मीटर में 10 लाख की लागत और 1500 स्कवायर मीटर में करीब 15 लाख की लागत में शुरू किया जा सकता है ।अभी पांच 'आत्मनिर्भर बाजार' अलीगढ़, कोसी, एटा, डुंडला और फरीदाबाद में खुल चुके है । योगेश कुमार ने बताया केंद्र सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रही है इसी क्रम पर चलते हुए हमने 31 मार्च 2021 तक 100 ' आत्मनिर्भर बाजार' खोलने का लक्ष्य रखा है ।
Click here for more interviews
एक नई सोच के साथ उन्हीने आत्मनिर्भर बाजार के नाम बाजार स्थापित करने शुरू किए, इन बाजारों में एक ही छत के नीचे 1200 तरह की वस्तुओं की लोग खरीदारी कर सकेंगे, अभी आत्मनिर्भर बाजार में 250 तरीके की वस्तुएं उपलब्ध है । इन 250 तरीके की वस्तुओं में रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ खाने- पीने का सामान भी उपलब्ध है । योगेश कुमार ने बताया हमने तीन तरीके के 'आत्मनिर्भर बाजार' खोलने शुरू किए है जिसमे करीब 500 स्क्वायर मीटर में करीब 5 लाख की लागत, 1000 स्क्वायर मीटर में 10 लाख की लागत और 1500 स्कवायर मीटर में करीब 15 लाख की लागत में शुरू किया जा सकता है ।अभी पांच 'आत्मनिर्भर बाजार' अलीगढ़, कोसी, एटा, डुंडला और फरीदाबाद में खुल चुके है । योगेश कुमार ने बताया केंद्र सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रही है इसी क्रम पर चलते हुए हमने 31 मार्च 2021 तक 100 ' आत्मनिर्भर बाजार' खोलने का लक्ष्य रखा है ।
Click here for more interviews