14/12/2020 डीडीए एकादश ने जज एकादश को 3 विकेट से हराया।

दिल्ली । छठीं यमुना ट्राफी के भव्य आयोजन के पहले मैच में डीडीए एकादश ने जज एकादश को 3 विकेट से हरा दिया। सीडब्ल्यूजी ग्राउंड अक्षरधाम में खेले गए मैच में इंकम टैक्स के टिव्यूनल सदस्य श्री नरसिम्हा चारी ने टॉस उछाला।
Click here for more interviews
डीडीए एकादश ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जज एकादश की टीम ने 19.5 ओवर में 112 रन बनाए। अभिलाष 27, रोहित 21 व अश्वनी 18 वहीं डीडीए एकादश ने 17.5 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। डीडीए एकादश की ओर से सुरेश 26, पुष्पेंद्र 17 व रविंद्र ने 15 रन का योगदान दिया। जज एकादश के आकाश जैन ने 2 विकेट व मयंक ने 3 विकेट लिए। मुख्य अतिथि डीडीए के वाइस चेयरमैन श्री अनुराग जैन रहे। आयोजक राजीव निशाना ने मैच में डीडीसीए की ओर से अंपायरिंग कर रहे बीएस मदन राघव व मोहित हंस का धन्यवाद किया। इसबार यमुना ट्रॉफी का आयोजन इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन और आईडीएचसी सोसायटी द्वारा किया गया।
Click here for more interviews