(24/10/2014) 
डॉ. नीरज जैन, विदेशी डाक्टरों को बिना सर्जरी के आधूनिक तकनीक से रिढ और स्लिप डिस्क के ईलाज का देंगे ज्ञान
विश्व के अनेक देश हैं जो आज भी भारत को अपनी गुरु भूमि मानते हैं।, और वो दिन दूर नही जब भारत विश्व गुरु की उपराधी प्राप्त कर लेगा, इस कडी को आगे बढानें में डाक्टर नीरज जैन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं,

डाक्टर निरज जैन बिना ऑपरेशन के रिढ की हड्डी और स्लिप डिस्क का ईलाज आधूनिक तकनीक से सिखाएंगे, इस तकनीक को सिखने के लिए 16 डाक्टर विदेशों से आ रहै हैं,

      डाक्टर नीरज की माने तो यह तकनीक आधूनिक तकनीक है जिससे बिना ऑपरेशन के ईलाज किया जा सकता है, इस तकनीक की वर्कशाप से पहले भी कई देशों के डाक्टरों को यह शिक्षा दे चूके हैं, डा नीरज का कहना है कि इस बार ईराक, यूएई ( दुबई कतर),  इंडोनेशियाजकारता, पाकिस्तान आदी देशों के डाक्टरों को लाइव वर्कशाप कराएंगेएक दिन मेदांदा अस्पताल में और बाकी के दिन दिल्ली के एक्शन बालाजी अस्पताल में होगी.

Copyright @ 2019.