राष्ट्रीय (04/04/2015) 
मंत्री बोले 1 रुपए में गरीबों को तो देना है खरीद लो गेहूं

इटारसी । मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री सरकारी अधिकारियों के सामने बेबस नजर आ रहे हैं। मंत्री अधिकारियों को यदि कुछ निर्देश दे रहे हैं तो अधिकारी लिखित आदेश कराने का बोल रहे हैं। मामला बेमौसम बरसात के कारण गेहूं का दाना पतला, बेरंग होने के अलावा मिट्टी वाले गेहूं को नागरिक आपूर्ति निगम, सोसायटी व एफआईसी द्वारा नॉन एफएक्यू वाला बताकर रिजेक्ट करने का है।

लोक निर्माण विभाग मंत्री सरताज सिंह के विधानसभा क्षेत्र पथरोटा में आधा दर्जन सोसायटी संचालकों ने एकजुट होकर सरताज सिंह व अधिकारियों के समक्ष गेहूं के सैंपल रखकर अपनी गुहार लगाई थी। सैंपल देखकर मंत्री सिंह ने नागरिक आपूर्ति निगम जिला अधिकारी जगदीश सारस्वत से कहा कि कैबिनेट ने फैसला ले लिया है कि पतला व कम चमक वाला गेहूं भी खरीदना है। इस पर मंत्री सिंह से नॉन जिला अधिकारी ने कहा कि आप लिखित आदेश ला दीजिए हम गेहूं खरीद लेंगे। अधिकारी के जबाव पर मंत्री सिंह झल्ला गए और हाथ में रखा गेहूं का सैंपल का पैकेट टेबिल पर पटकते हुए कहने लगे कलेक्टर से फोन पर बात कराउं की लिखित आदेश दे रहे हैं कि नहीं।

विवेक गौर

Copyright @ 2019.