राष्ट्रीय (04/04/2015) 
ट्रेन में पूर्व सांसद का टिफिन खा गए एसी कोच अटेंडेंट

जबलपुर । महाकोशल एक्सप्रेस से मुरैना जा रहे मुरैना के पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के लिए आया टिफिन कोच के अटेंडेंट चट कर गए। लजीज नॉनवेज खाने के बाद अटेंडेंट ने टिफिन पूर्व सांसद की सीट के नीचे रख दिया। रात में जब उन्हें भूख लगी तो टिफिन खाली मिला। बस! फिर क्या था, तमतमाए पूर्व सांसद ने जीआरपी से लेकर रेलवे बोर्ड तक शिकायत कर दी।

एसी 1 कोच में यात्रा कर रहे सोलंकी ने सिहोरा में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार से स्टेशन पर आकर टिफिन दे जाने को कहा था। रिश्तेदार को आने में थोड़ी देर हो गई। तब तक स्टेशन चलने लगी तो रिश्तेदार ने कोच अटेंटेंट राजन को टिफिन पकड़ाकर पूर्व सांसद को देने की बात कही थी।

अटेंडेंट ने टिफिन को केबिन में रख दिया। इसी बीच उसके दोस्त वहां पहुंचे और टिफिन खोलने का कहा। जैसे ही राजन ने डिब्बा खोला तो नॉनवेज देख उसका और उसके दोस्तों का मन बदल गया। सभी ने केबिन में ही टिफिन खाया और फिर उसे बंद कर सोलंकी की सीट के नीचे रख दिया। रात को जब सोलंकी ने टिफिन देखा तो वह भड़क गए और अपने रिश्तेदार को फोन कर पूछा, तब उन्हें पूरा माजरा समझ आया।

मुरैना स्टेशन पर उन्होंने इसकी शिकायत जीआरपी से की। पूर्व सांसद का गुस्सा देख पुलिस भी हरकत में आ गई और उन्होंने जबलपुर जीआरपी को मामले की खबर दी। इधर खबर लगते ही पुलिस ने अटेंडेंट राजन की तलाश शुरू कर दी और उसे हिरासत में लेकर पूरा कहानी सुनी। हालांकि सोलंकी के कहने पर राजन को छोड़ दिया गया, लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत रेलवे बोर्ड को भेज दी।

सुरेंद्र जायसवाल

Copyright @ 2019.