राष्ट्रीय (05/04/2015) 
केंद्र की सरकार छलावे की सरकार है ये कहना है UP के खनिज राज्य मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का
चरखारी विधानसभा उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने महोबा पहुंचे खनिज राज्य मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र की सरकार को छलावा करने वाली सरकार कहा ! उन्होंने ये भी कहा की किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने 200 करोड़ रूपये का मुआवजा दिया है ! केंद्र सरकार ने कुछ नहीं दिया !
प्रदेश के खनिज राज्य मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति सपा प्रत्याशी उर्मिला राजपूत कर पक्ष  मांगने के लिए महोबा पहुंचे ! इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छलावें की सरकार है ! एक वर्ष होने के बाद भी अच्छे दिन नहीं आ पाये है ! देश की जनता त्रष्ट है ! नफरत की खाई भी भाजपा ने पैदा की है ! ये सरकार न तो किसानों की हितैषी है और न नौजवान को नौकरी दी गई ! और न ही काला धन का 15 लाख रूपये मिले !  केंद्र सरकार जनता को छल रही है !
ओलावृष्टि से प्रभावित जनपद को 64 करोड़ की आवयश्कता है और सरकार ने जनपद को सिर्फ 50 लाख रूपये दिए है इस सवाल के जबाब में मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट से कटौती करके  पुरे प्रदेश के  लिए 200 करोड़ रूपये का राहत पैकेज दिया है जबकि केंद्र सरकार ने कुछ नहीं दिया ! प्रदेश सरकार किसान की मृत्यु पर उसके परिवार को 5 लाख रुपये दे रही है !
चुनाव में कांग्रेस ,भाजपा सहित अन्य प्रत्याशियों द्वारा सपा पर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर चुनाव जीत लेने के लगाये जा रहे आरोपों पर बोलते हुए खनिज राज्य मंत्री ने कहा कि सभी आरोप बे बुनियाद है ! सपा चुनाव आचार सहिंता का पालन कर रही है !
Copyright @ 2019.