राष्ट्रीय (05/04/2015) 
मथुरा में तेल माफियाओं के हौसले बुलंद
मथुरा: मामला थाना फराह क्षेत्र रिपोटिंग चौकी ओल माल गांव का है मथुरा में तेल माफियाओं के कारोबारी क्रूट ऑइल की पाइप में सेद लगाकर लम्बे समय से कच्चे क्रूट ऑइल का कारोबार कर रहे है यह क्रूट ऑइल गुजरात सलया से क्रूट ऑइल  की आरही ioc मथुरा रिफाइनरी पाइप लाइन में से जाता है क्रूट ऑइल की पाइप में सेद के मामले में थाना फरह में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है,गांव के लोगो का कहना है की सड़क किनारे से तेल निकल रहा था और इसकी सुचना कल पुलिस को दी गई, मौके पर तमाम रिफाइनरी के आला अधिकारी और पुलिस वाले पहुंचे जहा क्रूट ऑइल की पाइप में सेद लगी देख ioc रिफाइनरी मेक पर सेद बंद करने का काम शुरू किया और ioc मथुरा रिफाइनरी द्वारा पप्लीके में अज्ञात लोगो के खिलाप मामला दर्ज करा दिया अगर हम इस पूरे मामले की बात करे तो यह सलया से मथुरा आरही पाइप में से एक और पाइप लगा राखी थी यह पाइप लाइन बाल के दुवारा सड़क तक आरही थी इस मामले में जिस तरह से मौके पर पाइप में लगाने के जो बाल मिले है इससे साफ पता चलता है की यह बाल केवल रिफाइनरी के पास ही होता है और इस मामले में भी ioc मथुरा रिफाइनरी का भी हाथ हो सकता है ,
जब इस मामले में रिफाइनरी के आला अधिकारीयो से पुछा गया तो वे नज़र चुराते दिखे और कुछ भी बोलने से बचते दिख रहे थे इससे साफ़ पता चलता है क्रूट ऑइल का कारोबार काफी लम्बे समय से चल रहा है और तेल माफिया करोङो रुपयो का चुना लगा चुके है 
इस मामले में sp सिटी का कहना है की ioc मथुरा रिफाइनरी के अधिकारिओं दुवारा अज्ञात लोगो के खिलाप मामला दर्ज कर लिया गया है और इस पूरे मामले की छानबिन शुरू कर दी है 
मथुरा से मदन सारस्वत की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.