राष्ट्रीय (06/04/2015) 
भाजपा प्रत्याशी और सपा विधायक भिड़े
चरखारी विधानसभा उपचुनाव में एक पुलिस अधिकारी के उत्पीड़न और पक्षपातपूर्ण कार्यशैली के विरोध में भाजपा प्रत्याशी अखिल राजपूत सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने झाँसी-मिर्जापुर राष्टीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया ! जाम के दौरान भाजपा प्रत्याशी की सपा के गरौठा से विधायक दीपनारायण यादव के साथ जमकर झड़प हुई ! जाम को खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन सहित बड़ी संख्या ने पीएसी मौके पर पहुंची ! सुचना पाकर पूर्व सांसद और भाजपा प्रत्याशी के पिता गबगा चरण राजपूत मौके पर पहुंचे और शांत करा जाम खुलवाया ! घटना से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ चुनाव में खुनी रंजिश की आशंका से जिला प्रशासन ने सुरक्षा की कमान पीएसी को सौप दी है ! सकुशल और शांति पूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों की आवशयकता से भी इंकार नहीं किया जा सकता ! भाजपा प्रत्याशी का आरोप था की जिले के सभी आला अधिकारी और सीओ कुलपहाड़ जेपी यादव जबरन उनके वाहनों से झण्डें उतार रहे है जबकि इसकी उन्होंने परमिशन ले रखी है ! वहीँ सपा के वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही ! इन आरोपों को लेकर जब सपा विधायक दीपनारायण यादव से बात की गई तो उन्होंने आरोपों को बेबुन्याद बताते हुए कहा कि ये लड़ने पर आमादा है ! ये मार खाएंगे !
चरखारी विधान सभा सीट तब सुर्ख़ियों में आई थी जब यहाँ से भाजपा की साध्वी उमाभारती ने चुनाव लड़ा था ! आज फिर यह सीट चर्चा में है मगर ये चर्चा चुनावी घमाशान से जुडी हुई है ! रविवार को यह चुनावी घमाशान उस समय बड़ गया जब सीओ कुलपहाड़ जेपी यादव ने ग्राम सुगरा के पास भाजपा प्रत्याशी के काफिले को रोक कर वाहनों में लगे भाजपा के  झंडे उतारने शुरू कर दिए फिर क्या था भाजपा प्रत्याशी भड़क गए और देखते ही देखते भाजपा प्रत्याशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने झाँसी-मिर्जापुर राष्टीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया ! यहीं नहीं झंडा लगे सपा के वाहनो को रोकर जमकर उत्पात मचाया ! माहौल बिगड़ता देख सीओ कुलपहाड़ जेपी यादव ने 5 ट्रक पीएसी ओके पर बुला ली और खुद गायब हो गए ! तकरीबन दो घंटे तक चले इस जाम में भाजपाइयों और पुलिस की कई बार तीखी नोक झोक भी हुई ! इसी दौरान अपने काफिले के साथ गुजर रहे सपा के गरौठा विधायक दीपनारायण यादव के वाहन  भाजपा प्रत्याशी सहित सैकड़ों भाजपाइयों ने घेर लिया और नारेवाजी शुरू कर दी ! गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने विधायक की घेराबंदी कर ली वहीँ पुलिस भी जल्द जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करने लगी ! भाजपा प्रत्याशी ने सपा विधायक से इस बात का जबाब माँगा कि उनके वाहनों ने झण्डें क्यों उतरवायें जा रहे है ! काफी देर चली इस तीखी नोकझोक के बाद सपा विधायक दीपनारायण रवाना हो गए ! जाम तब खुला जब भाजपा प्रत्याशी के पिता गंगा चरण राजपूत मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर जाम खुलवाया ! अखिल ने आरोप लगाया कि पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी सपा को चुनावी फायदा पहुँचाने के लिए पक्षपात कर रहे है ! वहीँ गंगा चरण राजपूत ने आरोप लगाया कि सीओ कुलपहाड़ सपा के एजेंट के रूप में काम कर भाजपा के लोगों को प्रताड़ित कर रहे है और जबरन वाहनों से झण्डें उतारे जा रहे है !
इरफ़ान पठान
Copyright @ 2019.