राष्ट्रीय (06/04/2015) 
हनुमान जयंति पर निकली शोभायात्रा, संपन्न हुए भंडारे

बरघाट । आज नगर के श्री हनुमान व्यामशाला बस स्टैंड में बड़ी भव्य सजावट के साथ हवन पूजन के साथ दोपहर एक बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमेंश्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके उपरांत सायंकाल पांच बजे जब विशाल शोभा यात्रा निकली तो सम्पूर्ण नगर रामभक्त हनुमान की भक्ति में सराबोर दिखा। इसके साथ ही श्रीराम मंदिर में सामूहिक आरती के उपरांत जय घोष से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा।

वहीं नगर के मढ़िया वार्ड पीपल वाले हनुमान मंदिर में शाम तीन बजे से महिला मंडल के द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड के साथ किया गया। उसके उपरांत वार्ड वासियों के द्वारा हवन पूजन कर विशाल भंडारे के माध्यम से प्रसाद वितरण किया गया।

इसी तारतम्य में नगर की विशेष साज सज्जा को लेकर बजरंग दल के सभी सदस्यों ने तीन दिनों तक कड़ी मेहनत कर 1500 मीटर केशरिया कपडे़ से विभिन्न स्वरूपांे में झण्डों से नगर को सुसज्जित करने का बीड़ा उठाया था। हनुमान जयंति के इस अवसर पर नगर में अत्यंत सद्भावना पूर्ण वातावरण रहा और नगर के सभी युवाओं का सहयोग व् प्रबुद्ध वर्ग के मागदर्शन से सम्पूर्ण आयोजन सफल हुए।

Copyright @ 2019.