राष्ट्रीय (06/04/2015) 
सेवा कार्य ही महिला परिषद की पहचान है-वरिष्ठ चिकित्सक सुनंदा चौधरी

सिवनी: सेवा सत्कर्म महिला परिषद की पहचान बन गई है। निःशक्त जनों गरीबों के लिये हर संभव मदद करने के लिये एकतत्व महिला परिषद हमेशा सक्रिय रही है। मनुष्य को उसके अच्छे कर्मों के फल स्वरूप मानव जीवन मिला है और इस जन्म में वह परमार्थ के कार्य करेगा तो उसका भविष्य भी उज्ज्वल होगा। इसी भावना से मनुष्य को दूसरों के प्रति उदार होना चाहिए। यह स्वास्थ्य जागरूकता शिविर इन्ही उद्देश्यों के लेकर आयोजित किया गया है। उक्ताशय के उदगार दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी के नवनिवार्चित अध्यक्ष डॉ.अशोक खजांची ने दिगम्बर जैन धर्मशाला में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुये व्यक्त किये। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक सुनंदा चौधरी ने कहा कि, आज मनुष्य का जीवन बड़ा संकटमय हो गया है, पता नहीं कब किसे असाध्य रोगों का सामना करना पड़े। ऐसी स्थिति में उसके लिये शेष जीवन चुनौति की तरह हुआ करता है। लोग अपने जीवन के लिये तो बहुत कुछ करते हैं लेकिन, मजा तो तब है जब हम दूसरों के लिये जीयें।

इसी अवसर पर डॉ.आशा जैन ने अपने उदबोधन में कहा कि चाहे स्त्री हो या पुरूष, आज के परिवेश में पर्यावरण प्रदूषण के चलते न तो शुद्ध भोजन ग्रहण कर रहा और न ही शुद्ध वायु। ऐसी स्थिति में अनेक प्रकार के रोग उसके जीवन में सांप की तरह कुंडली मारे बैठे रहते हैं लेकिन, ऐसे रोगों से निजात दिलाने के लिये इस तरह की पहल एक सराहनीय कदम है।

कार्यक्रम का संचालन कर रही एकत्व महिला परिषद की कोषाध्यक्ष प्रीति कौशल ने कहा कि हमारा यह संगठन पीड़ित मानव की पीड़ा को कम करने के लिये इस तरह के शिविर के माध्यम से प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यही है कि लोग चिकित्सकों के माध्यम से अधिक से अधिक लाभांवित हो।

परिषद की अध्यक्ष नीलम ने कहा कि यह संगठन धार्मिक कार्याें के साथ-साथ मानवीय हितों को ध्यान में रखते हुये कार्य करने के लिये दृढ़ सकल्पित है। नीलम ने आगे कहा कि हमें बुजुर्गाें का वात्सल्य एवं मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा है और उन्हीं की प्रेरणा से यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है।

Copyright @ 2019.