राष्ट्रीय (06/04/2015) 
भव्य तरीके से मनाई जाएगी सेन जयंती

कान्हीवाड़ा कान्हीवाड़ा में संपन्न हुई सेन समाज की बैठक में भारी संख्या में स्वजातीय सदस्यों की उपस्थिति रही। उक्त बैठक में 16 अप्रैल को सेन जयंति को भव्य रूप में मनाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। केवलारी ब्लॉक नाई समाज के अध्यक्ष अशोक बंदेवार की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस संबंध में मीडिया प्रभारी संतोष बंदेवार ने बैठक के दौरान की गई चर्चा और निर्णयों के संबंध में बताया कि 16 अप्रैल को सेन जयंति भव्य रूप से बड़ी खैरमाई मंदिर केवलारी में मनायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि इस दिन समाज के सभी सदस्य अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति कार्यक्रम में दर्ज करवाएंगे। गौरतलब होगा कि विगत चार अप्रैल को संपन्न बैठक में अनुपस्थित सामाजिक बंधुओं से मीटिंग के उपरान्त उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा उनके घरों और प्रतिष्ठानों में जाकर उनसे विनम्र समझाइश दी गयी व आगामी 16 अप्रैल को केवलारी में उपस्थिति दर्ज कराने हेतु आमंत्रित भी किया।

संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंति के कार्यक्रम में होनहार सामाजिक छात्र-छात्राएं जिन्होंने विगत वर्ष हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है उन्हें सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही समाज के गणमान्य बुजुर्गाें का सम्मान भी किया जायेगा। कार्यक्रमों की इसी श्रंखला में महिलाओं के लिए भी रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

Copyright @ 2019.