राष्ट्रीय (06/04/2015) 
मोबाईल लोकेशन से पकड़ा चोर को

छपारा । दुकानों का ताला तोड़कर सामान सहित चुराकर ले जाए गए मोबाईल का इस्तेमाल करना चोर को उस समय महंगा पड़ गया जब पुलिस मोबाईल की लोकेशन खोजते हुए उसके घर जा पहुंची और उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। यह कार्यवाही पलारी चौकी पुलिस ने छपारा स्थित संजय कॉलोनी में की। पलारी चौकी पुलिस ने बताया कि गत 18 मार्च को क्षेत्र में स्थित पांच दुकानों के अज्ञात चोर द्वारा ताले तोड़कर दुकान के अंदर रखे सामान सहित मोबाईल चुराकर ले जा लिए गए थे। दुकानदारों द्वारा इस घटना की सूचना पलारी चौकी पुलिस को दी गई थी, जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला कायम कर विवेचना में ले लिया गया था।

पुलिस ने बताया कि दुकानदारों द्वारा घटना की सूचना पर मामला कायम कर विवेचना में ले लिया गया था। इस दौरान दुकानदारों ने पुलिस को बताया था कि चोर द्वारा दुकान में रखे उनके मोबाईल भी चुराकर ले गए हैं। इस पर पुलिस द्वारा चोरी गए मोबाईल नंबरों को सायबर सेल को जांच के लिए सौंपा गया था। सायबर सेल द्वारा नंबरों की जांच करते हुए चोरी गए मोबाईलों को छपारा स्थित संजय कॉलोनी क्षेत्र में उपयोग करते हुए पाया गया।

पुलिस ने बताया कि सायबर सेल द्वारा प्रदान की गई चोरी के मोबाईल नंबरों के लोकेशन की जानकारी के आधार पर संजय कॉलोनी में दबिश दी गई। इस कार्यवाही में चोरी गए मोबाईल को इस्तेमाल कर रहा भक्कू उर्फ राजेन्द्र (23) पिता मोहनगिरी गोस्वामी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस उसे अपने साथ लेकर पलारी चौकी चली आई जहां पूछताछ में भक्कू ने पांचों दुकानों मे चोरी की बात कुबूल कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चुराकर छुपाए गए सामानों को जप्त कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया।

Copyright @ 2019.