राष्ट्रीय (06/04/2015) 
गुणवत्ता विहीन पुलिया तोड़ने के आदेश जारी

लखनादौन । लखनादौन से जबलपुर मार्ग स्थित घूरवाड़ा गांव के पास हाईवे के समीप लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनवाई जा रही पुलिया में गुणवत्ताविहीन कार्य कराने के बाद अब तकनीकि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पुलिया को तोड़ने के निर्देश संबंधित उपयंत्री व ठेकेदार को दिए हैं। हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल उर्मिला सिंह के गृह ग्राम घूरवाड़ा में एनएच से जाने वाले सड़क मार्ग में बनी पुलिया जर्जर हो जाने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुलिया में विशेष मरम्मत कराने के लिए दो लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की थी। इसके निर्माण शुरु होते ही इसमें भ्रष्टाचार नजर आने लगा और घटिया निर्माण का विरोध ग्रामीणों के द्वारा करते हुए गुणवत्तायुक्त कार्य कराने की बात उपयंत्री लोकेश नायर व ठेकेदार से की गई। यहां ग्रामीणों की बात को नजरअंदाज करते हुए ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताविहीन कार्य ही जारी रखा गया था।

घूरवाड़ा में पुलिया निर्माण में हो रही अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों से मिलने के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सुभाष नेताम ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार व उपयंत्री को लताड़ लगाते हुए निर्माण कार्य को रुकवाया एवं इस मामले की शिकायत लोक निर्माण विभाग के लखनादौन एसडीओ से की गई।

लखनादौन एसडीओ आर.के.हनुमंते ने बताया कि पुलिया निर्माण में मिली गड़बड़ी की शिकायत को संज्ञान में ले लिया गया है। पुलिया को तोड़कर पुनः बनाने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिया का निर्माण गुणवत्ता व मापदंड के अनुरूप कराया जाएगा।

ग्रामीणों के अनुसार निर्माण शुरू होते ही पुलिया में बेस तैयार किए बिना ही पाईप बिछा दिए गए। इसके अलावा फेसवर्क भी सही तरीके से नहीं किया गया। घटिया निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों ने उपयंत्री व ठेकेदार से इस बात करते हुए मौखिक शिकायत में बताया था कि यदि इस तरह निर्माण कराया जाएगा तो नई पुलिया ज्यादा दिन ग्रामीणों के उपयोग में नहीं आ सकेगी।

इसके बावजूद उपयंत्री लोकेश नायर ने ग्रामीणों की बात को गंभीरता से नहीं लिया और यह कहकर मामले को टाल दिया कि पुलिया में मरम्मत कराई जा रही है, इसमें इसी तरह से काम होता है। बाद में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कार्यपालन यंत्री आर.पी.ठाकरे से भी की लेकिन उन्होंने भी स्थानीय लोगों की बात को नजर अंदाज कर दिया।

Copyright @ 2019.