राष्ट्रीय (06/04/2015) 
शोहदों से तंग युवती ने की खुदकुशी

सिवनी । सल्फास के सेवन से गंभीर हुई युवती को गत दिवस इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती की शादी को दो युवक रुकवाने का प्रयास कर रहे थे। संभवतः इसी के चलते युवती ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया।

पड़ोसी दो युवकों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि जनता नगर निवासी शबाना (20) पिता शफीक खान द्वारा शुक्रवार रात घर पर सल्फास़ का सेवन कर लिया गया था जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद भी अंतत उसे बचाया न जा सका।

एस.आई. रमेश दुबे ने बताया कि मृतक युवती का विवाह परिजनों द्वारा समीपस्थ चौरई जिले के गांव खैरीखुर्द में तय किया गया था जो आगामी दिनों में संपन्न होने वाला था। वहीं उनके पड़ोस में ही रहने वाले दो युवक हासिम और राजू, युवती की सगाई को रुकवाने के प्रयास में लगे हुए थे। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने युवती के भावी ससुराल में फोन लगाकर युवती और उसके परिवार के संबंध में अर्नगल बातें कही थीं।

ऐसी स्थिति में भावी ससुराल पक्ष जनता नगर स्थित युवती के घर पहुंचे थे। वहां उन्होंने आरोपी युवकों द्वारा की जाने वाली हरकतों की जानकारी युवती के परिजनों को दी। इसके बाद भी शादी को लेकर दोनों परिवारों की रजामंदी बनी ही रही। इसके बाद ससुराल पक्ष वापस अपने घर खैरी की ओर चला गया।

बताया जाता है कि इसके बाद शबाना द्वारा गुस्से में आकर ही घर में रखी जहरीली दवा सल्फास़ का सेवन कर आत्महत्या कर ली गई। युवती की मौत की खबर सुनकर युवती के परिचित हसीब ने इस घटना के जिम्मेदार हासिम और राजू को मानकर घर में घुसकर उन दोनों के साथ मारपीट कर दी। बहरहाल शिकायत पर पुलिस ने राजू और हासिम को गिरफ्तार कर लिया है।

Copyright @ 2019.