राष्ट्रीय (06/04/2015) 
राहगीरों का कंठ तर कर रहे दीपक

छपारा । भीषण गर्मी में राहगीरों को पानी पिलाना पुण्य का काम माना जाता रहा है। खासकर प्यासे राहगीरों के लिये यह सुकून देने वाला भी होता है। यह पुण्य का काम कर रहे हैं छपारा निवासी दीपक राजपूत जो प्रतिदिन उत्कृष्ट स्कूल के सामने अपने मकान के पास राहगीरों के लिए मटके में पानी भरते हैं और राहगीरों को पानी पिलाते हैं। निश्चित रूप से श्री राजपूत के द्वारा किये जा रहे इस निःस्वार्थ प्रयास से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेना चाहिए जिन्हें राहगीरों के साथ ही साथ पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करना चाहिए ताकि कई वे गुना पुण्य अर्जित कर सकें।

Copyright @ 2019.