राष्ट्रीय (06/04/2015) 
लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा में कार्यकर्ता की राय का सदैव सम्मान: बघेल
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी लोकतांत्रिक पार्टी है जिसमें किसी व्यक्ति विशेष को महत्व नहीं बल्कि सम्पूर्ण पार्टी को महत्व दिया जाता है। किसी भी महत्वपूर्ण विषय पर पार्टी शीर्ष नेतृत्व के साथ मंडल, वार्ड व बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की राय ली जाती है। ताकि निर्णय सदैव जनकल्याणकारी बने रहे। हर छोटे-बडे़ निर्णय में कार्यकर्ताओं की सहमति ही भारतीय जनता पार्टी को एक लोकतांत्रिक पार्टी बनाती है जिसका ध्येय सबका साथ-सबका विकास है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पूर्व भाजपा पार्षद प्रत्याशी कृष्ण कुमार बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आमजन को बधाई देते हुए कही है। उन्होंने आगे कहा कि युगपुरुष, युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, जन-जन के नेता पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने आज 6 अप्रैल के ही दिन सन 1980 में समान विचारधाराओं वाले गिनती के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ लोकतांत्रिक दल भारतीय जनता पार्टी की नीवं रखी थी। 2 सीट के साथ लोकसभा चुनाव में अपनी उपस्तिथि दर्ज करने वाली भाजपा ने काफी उतार-चढाव के बाद विकास पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री सम्मानीय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व व संगठन कुशलता के धनी लालकृष्ण अडवाणी के कार्यकुशलता और देश के लिए समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकासवादिता व स्पष्ट नजरिये के साथ कराड़ांे कार्यकर्ताओं के वर्षो की कड़ी मेहनत के बलबुते पग-पग आगे बढ़ते हुए आज 282 सीट के साथ देश की सबसे बड़ी पार्टी व स्पष्ट बहुमत लेकर केंद्र में सत्तासीन हुई है। वंही पिछले 10 माह की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजग सरकार ने पार्टी ध्येय वाक्य सबका साथ-सबका विकास का अनुसरण करते हुए कम समय में ही विकास के कई नए अतुल्नीय आयाम गढ़े हैं। जिसमें हम हर वर्ग के लोगों को समृद्ध और सशक्त होते देख सकते हैं। साथ ही समाज के अंतिम पंक्ति में खडे़ अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने हर संभव प्रयास करने में जुटे हुए हैं। बघेल ने स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की है।
Copyright @ 2019.