राष्ट्रीय (08/04/2015) 
किसानो को राहत देने की बात दिखावा
चरखारी विधानसभा में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की तिथि नजदीक आते ही सभी दलों के नेताओं की महोबा में चहलकदमी बढ़ती जा रही है ! आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपई महोबा पहुंचे ! उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए सपा सरकार पर आरोप लगाया की चरखारी का चुनाव सपा पार्टी नहीं लड़ रही बल्कि महोबा का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लड़ रही है ! उन्होंने सपा पर एम्बुलेंस में रखकर शराब बांटने और पैसा बांटने का भी आरोप लगाया ! भूमि अधिग्रण बिल को किसान हितैषी बिल बताते हुए कहा कि इस कानून को किसान विरोधी बताने वाली सपा,बसपा और कांग्रेस खुद किसान विरोधी दल है किसान ये समझने लगा है ! 
चरखारी विधानसभा उपचुनाव सपा और भाजपा के लिए सम्मान का सवाल बना हुआ है ! यहीं वजह है कि दोनों दल एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे है ! बीजेपी के प्रेदश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपई इस चुनाव में चरखारी सीट को बीजेपी के खाते में लाने के लिए लगातार महोबा का दौरा कर रहे है ! आज दूसरी बार महोबा पहुंचे लक्ष्मीकांत बाजपाई ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव जीतने की चाह में सत्ता दल मर्यादा भूलता जा रहा है ! चरखारी का ये चुनाव सपा नहीं लड़ रही बल्कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लड़ रहा है ! यहीं वजह है कि 108 एम्बुलेंस में शराब खुलेआम बट रही है और पैसा खुलेआम बांटा जा रहा है ! भाजपा का झंडा उतारा जा रहा है कार्यकर्त्ता संघर्ष करते है तो उनपर मुक़दमे लिखे जा रहे है ! अधिकारीयों के इस व्यवार की इस चुनौती को बीजेपी स्वीकार करती है ! सत्ता दल के मंत्री लगातार आचार संहिता का उलंघन कर रहे है पर यहाँ के प्रशासन को दीखता नहीं है ! सीओ कुलपहाड़ सपा के बूथ कार्यकर्त्ता बनकर काम कर रहे है ! किसानों को आपदा में राहत देने की बात जो सपा करती है वो दिखावा है ! प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया 200 करोड़ की मुआवजा राशि 75 प्रतिशत केंद्र सरकार का है ! प्रदेश के 49 जिले पूरी तरफ नुकशान की श्रेणी में है ! 100 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है ! इन मौतों को सरकार स्वीकार नहीं कर रही ! 
उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रदीप आदित्य जैन द्वारा प्रधानमंत्री को किसान विरोधी बताये जाने वाले सवाल पर उन्होंने जबाब देते हुए कहा कि एक चाय बेंचने वाला व्यक्ति सिर्फ बीजेपी पार्टी में प्रधानमंत्री बन सकता है और किसी दल में ऐसा नहीं है !  
भूमि अधिग्रहण बिल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये कानून किसान पुनर्वाशन विधायक बताया ! इस विधायक में कोई भी बात किसान विरोधी नहीं है ये किसान का हितैषी विधायक है ! सपा , बसपा ने बिल्डरों को किसानों की जमीन दी है और किसान हित की बात करते है !
इरफ़ान पठान
Copyright @ 2019.