राष्ट्रीय (08/04/2015) 
इसलिए बदनाम हुआ सुषमा का चुनाव क्षेत्र

विदिशा । केंद्र सरकार का दावा है कि मध्य प्रदेश में तेजी से शौचायल बनाए जा रहे हैं। केंद्र का कहना है कि शौचालय बनाने की गति मध्य प्रदेश में सबसे तेज है। हालांकि इन दावों की पोल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के चुनाव क्षेत्र विदिशा में ही खुल जाती है।

बावडिया सुषमा स्वराज के चुनाव क्षेत्र में एक गांव है। इस गांव की आबादी 1200 है लेकिन यहां एक भी शौचायल नहीं है। यहां तक कि गांव की सरपंच इमरत बाई भी शौच के लिए बाहर जाती हैं।

इस गांव में 12 साल पहले शौचालय बनाने का काम शुरू हुआ था लेकिन अब तक एक भी शौचालय नहीं बन पाया है। शौचालय की समस्या के कारण कई पत्नियों ने अपने पतियों को छोड़ दिया। एक अधिकारी विकास वाघड़े ने बताया कि इस गांव में शौचालय नहीं होने की बात मुझे नहीं पता है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर वह अपने सीनियर्स से संपर्क के बाद ही कुछ कह पाएंगे।

जया श्रीवास्तव

Copyright @ 2019.