राष्ट्रीय (08/04/2015) 
हत्या के मामले में पूर्व कांग्रेस विधायक चौबे ने किया आत्मसमर्पण

सागर । हत्या के मामले में करीब सवा साल से फरार खुरई पूर्व कांग्रेस विधायक अरुणोदय चौबे सोमवार को खुरई के जेएमएफसी विनोद शर्मा की अदालत में पेश हुए। चौबे की आत्म समर्पण की खबर लगते ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बांदरी थाना पुलिस भी अदालत पहुंच गई। करीब 6 घंटे की कानूनी प्रक्रिया के बाद बांदरी पुलिस ने चौबे को 4 दिन की रिमांड पर लिया है।

उल्लेखनीय है कि 28 दिसबर 2013 को बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम विनायठा में भैयाराम दांगी की गोली मारकर हत्या की गई थी। जिसमें खुरई के पूर्व विधायक चौबे सहित एक दर्जन से ज्यादा आरोपी बनाए गए थे। घटना के बाद से ही चौबे फरार हो गए। इस मामले में 15 आरोपियों को जमानत मिल चुकी थी। चौबे के अदालत में पहुंचने की सूचना खुरई में फैल गई थी जिसके चलते चौबे समर्थकों का आना शुरू हो गया था।

भीड़ बढऩे के चलते अदालत में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस मामले में बांदरी पुलिस ने चौबे को चार दिन की रिमांड लेने का आग्रह अदालत से किया था जिस पर जेएमएफसी कोर्ट ने आग्रह स्वीकार करते हुए चार दिन की रिमंाड स्वीकृत कर दी।

पप्पू शुक्ला

Copyright @ 2019.