राष्ट्रीय (09/04/2015) 
अजय ढवले बने बड़े मिशन के प्राचार्य

सिवनी । एक जमाने में अपने अंदर वैभव समेटने वाली शिक्षण संस्था मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला में अजय ढवले ने प्राचार्य का पद ग्रहण कर लिया है।

अजय ढवले ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मिशन शाला का इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है। उन्होंने कहा कि उनके दादा इस शाला में सेवाएं दे चुके हैं। उनके पिता विद्वान शिक्षक, बेहतरीन कांमेंट्रेटर एवं व्यंगकार तथा दैनिक संवाद कुंज के स्थाई स्तंभकार रहे पी.एम.ढवले ने भी लंबे समय तक इस शाला मेें अपनी सेवाएं दी हैं।

उन्होंने बताया कि 21 जुलाई 1979 से वे बड़े मिशन स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सहयोगी शिक्षकों, विद्यार्थियों के बीच उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर शाला के पूर्व प्राचार्य शरद जैन एवं अमर बी.सिंह भी मौजूद थे। अजय ढबले को मिशन स्कूल का प्राचार्य बनाये जाने पर उनके ईष्टमित्रों ने बधाईयां दी।

अय्यूब कुरैशी

Copyright @ 2019.