राष्ट्रीय (09/04/2015) 
भंडारा के लिये 83 हजार एक दिन मे दान

मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक सिद्ध पीठ बड़े बगीचा हनुमान मंदिर मे रविवार सुबह 10 बजे से हवन कार्यक्रम शुरू हुआ जिसके बाद प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष बड़े बगीचा हनुमान मंदिर मे 35 क्विंटल का महाभंडारा जिसमे पुड़ी, सब्जी और पुलाव तथा 151 किलो का बूंदी प्र्रसाद भक्त गणो मे वितरित किया गया।

वही हनुमान भक्तो ने दोनो हाथ खोलकर मंदिर के नवनिर्माण और भंडारा के लिये एक ही दिन मे 83 हजार रूपये दान मे दिये। इसके अलावा भक्तो ने तेल, आटा, चावल और अन्य सामग्री मंदिर मे दान मे दी। रविवार को महाभंडारा का आयोजन दोपहर से देर रात तक चलता रहा।

ज्ञातव्य है कि बड़े बगीचा हनुमान मंदिर के भंडारा प्रसाद वितरण लगातार भव्य रूप लेता जा रहा है जो इस वर्ष भी देखने को मिला भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के लिये नगर के अलावा आस पास के ग्रामीण इलाको के श्रद्धालु भी हजारो की सख्या मे पहुचे थे। इसके अलावा नगर के विभिन्न व्यायाम शालाओ और धार्मिक संगठनो ने बैड बाजो के साथ अपना ध्वज हनुमान जी को अर्पित किया।

नगर के राम रसिक बजरंग दरबार, पंचमुखी मंदिर, दक्षिण मुखी खैरमाई एवं ऐरिकेशन कालोनी हनुमान मंदिर, संजय कालोनी हनुमान मंदिर, एवं अन्य हनुमान मंदिरो मे भी भंडारा कार्यक्रम दोपहर से देर रात तक चलता रहा।

Copyright @ 2019.