राष्ट्रीय (09/04/2015) 
तीन गुना कम कर दिया फसल का नुकसान

एक ही सरकार, दो तरह के आकलन

भोपाल । ओलों-बारिश से बर्बाद फसलों के बाद किसान जहां उपज को लेकर परेशान हैं वहीं, सरकार नुकसान के आंकड़ों पर एकमत नहीं है।

कलेक्टरों से मिली रिपोर्ट में प्रदेश में 2123 करोड़ रु. नुकसान का आकलन आया। दो दिन में ही मंत्रियों की रिपोर्ट इसे 756 करोड़ रु. आंक रही है। विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं। मंगलवार को मंत्रियों द्वारा कैबिनेट बैठक में रखी गई 31 जिलों की जानकारी में नुकसान 756 करोड़ रु. तक सिमट गया। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- सर्वे पूरा हो गया है।

उन्होंने हैरान करने वाला नुकसान का यह आंकड़ा बताया, जो सिर्फ दो दिन पहले आए सरकार के ही आकलन से तीन गुना कम था। हालांकि देर शाम सरकारी स्तर पर यह सफाई दी गई कि यह एक अंतरिम रिपोर्ट है और कुछ जिलों से जानकारी मिलना बाकी है। किसानों की आत्महत्या के मामले में स्वास्थ्य मंत्री का जवाब था, इसमें भ्रम की स्थिति है। मौत के कारण अलग-अलग हो सकते हैं।

संतोष पारदसानी

Copyright @ 2019.