राष्ट्रीय (10/04/2015) 
नहीं लेने दिया बिना हेलमेट पेट्रोल

ग्वालियर:जहां एक तरफ इंदौर कलेक्टर के आदेश के खिलाफ पेट्रोल पंप संचालक कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले आए और बिना हेलमेट आने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल देने लगे, वहीं ग्वालियर कलेक्टर पी.नरहरि लोगों को हेलमेट की महत्ता समझाने खुद ही पेट्रोल पंपों पर निकल गए।

बुधवार को कलेक्टर ने शहर के दो पेट्रोल पंपों पर एक घंटे रुककर दोपहिया वाहन चालकों से बात की और हेलमेट लगाने के फायदे बताए। इसके साथ ही कुछ इमोशनल बातों के जरिए भी वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता का महत्व समझाया।

कलेक्टर बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे थाटीपुर स्थित सुरेश नगर के पेट्रोल पंप पर पहुंचे। वहां आधा घंटा रूके और हाथ में माइक थामा और आने-जाने वाले वाहन चालकों को हेलमेट का महत्व समझाने लगे। कलेक्टर ने वाहन चालकों से बात करते हुए समझाया कि हेलमेट सिर्फ आपकी जिंदगी की रक्षा ही नहीं करता बल्कि परिवार में मौजूद मां-बाप, भाई-बहन, पत्नी-बच्चों की खुशियों की उम्मीद भी कायम रखता है।

Copyright @ 2019.