राष्ट्रीय (10/04/2015) 
प्रशासन की उपेक्षा से केंद्रीय राज्य मंत्री हुए नाराज
मथुरा मे जिला प्रशासन की एक बडी लापरवाही सामने आयी है । मथुरा दौरे पर आये केन्द्रीय राज्य मंत्री की जिला प्रशासन द्वारा उपेक्षा किये जाने से मंत्रीजी खासे नाराज नजर आये । मंत्रीजी ने प्रदेश सरकार पर उनकी उपेक्षा किये जाने का गंभीर आरोप लगाया है । सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री विजय सम्पला मथुरा दौरे पर आये हुए थे ।  छत्तीगढ एक्सप्रेस से मथुरा जंक्शन पर उतरने के बाद मंत्रीजी को जिला प्रशासन द्वारा कोई प्रोटोकाल उपलब्ध नही कराया गया । केन्द्रीय राज्य मंत्री का कहना हेै कि उन्होने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की सूचना प्रदेश सरकार व मथुरा जिला प्रशासन को उपलबध करा दी थी उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा उन्हे कोई सुविधा मुहैया कराये जाने से मना कर दिया गया । मामला मीडिया के संज्ञान मे आने के बाद हरकत मे आये जिला प्रशासन ने आनन फानन मे मंत्रीजी को एस्कार्ट उपलब्ध कराया और सरकारी गाडी के स्थान पर प्राईवेट गाडी उपलब्ध करायी ।मंत्रीजी का कहना है कि उन्हे सरकारी गैस्ट हाउस मे ठहरने के लिये मना कर दिया गया ओर उनकी गाडी पर प्लैग भी नही लगाया गया जिससे कारण उन्हे अपमानति होना पडा हे । केन्द्रीय राज्यमंत्री ने प्रदेश सरकार पर उनकी अनदेखी व उपेक्षा किये जाने के गंभीर आरोप लगाये है ।
रिपोर्ट मदन सारस्वत मथुरा 
Copyright @ 2019.