राष्ट्रीय (10/04/2015) 
केंद्रीय टीम ने लिया फसलो का जायजा
फसलों की बर्बादी देखने महोबा जनपद पहुँची केंद्रीय टीम ने कबरई, पनवाड़ी विकास खंड के गांवों में फसलों का जायजा लिया। फसलों की हालत देख टीम के सदस्य हैरत में पड़ गए । बर्बाद खेतों को देख केंद्रीय टीम के अधिकारी ने बताया कि किसानों का सब कुछ चौपट हो चुका है। ऐसे वक्त में उन्हें धैर्य से काम लेना चाहिए। टीम ने किसानों को मुआवजे का भरोसा दिया।
केंद्रीय टीम के डा.एमसी दिवाकर ने अपनी टीम के साथ कबरई विकास खंड के सिचौरा गांव में पहुंचकर हकीकत जानी जहाँ खेत में खड़ी गेहूं की फ़सल को देखा टीम के सदस्यों ने जब गेंहूँ की बाली तोड़कर उसे मसलकर देखा तो उसमें भूसा अधिक और दाना बेहद पतला निकला। केंद्रीय टीम के डा.एमसी दिवाकर ने बताया कि जो भी खेतों से फसल निकली है उसे किसान भाई बीज़ के रूप में प्रयोग न करे।  इसके बाद केंद्रीय टीम ने खेत में मसूर की फसल देखी, मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि फसल सड़ जाने पर इसकी कटाई नहीं कराई है। अधिकारियों ने अलसी और चना के साथ लाही, मटर, जौ की फसलों को देखने के बाद कहते देखे गए यह तो पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। वहीँ चने का खेत देखा तो पौधों में दाने तक नहीं मिले। टीम के साथ जिलाधिकारी वीरेश्वर सिंह, एडीएम प्रबुद्ध कुमार, उपकृषि निदेशक आर पी चौधरी अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 
Copyright @ 2019.