राष्ट्रीय (10/04/2015) 
चरखारी विधान सभा में मतदान संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
चरखारी विधान सभा सीट में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए राजकीय पालीटेक्निक महोबा से शुक्रवार दोपहर पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गयीं ! इस विधान सभा सीट के चुनाव मैदान में  आठ प्रत्यासी अपनी किस्मत आजमा रहे है !मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के मद्देनज़र केन्द्रीय पुलिस बल की 17  कम्पनियों सहित , 8 सौ होमगार्ड, एक हजार काँस्टेबिल, 80 उप निरीक्षक,  8  थाना प्रभारी तैनात किये गए है ! सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश कि सीमा पर कड़ी चौकसी के बीच पुलिस बल तैनात किया  है ! साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बीमारी के लिए मेडीकल किट उपलब्द्ध कराई गयी है !
जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेश्वर सिंह ने पालीटेक्निक पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे अधिकारियों से विचार विमर्श कर समय से पोलिंग पार्टियों को पोलिंग सेंटरों के लिये रवाना कर दिया ! जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान सभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए समूचे विधानसभा क्षेत्र के 379 मतदेय स्थलाें को पांच जोन और 37 सेक्टराें में बांट दिया है ! 296 मतदान केन्द्रों में 379 मतदेय स्थल बनाये गये है! जिसमें 10 ईवीएम अतिरिक्त रूप सें तहसीलों में रखी गई हैं ताकि खराबी होने की सूचना पर से तत्काल बदला जा सके! उन्होंने बताया कि पर्याप्त सँख्या मे पुलिस बल लगाया गया है लोग अधिक से अधिक संख्या मे घरों से निकल कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करे  ! चरखारी विधान सभा में तीन लाख 35 हजार तीन सौ तेईस मतदाता है ! कल अपने मताधिकार का प्रयोग कर विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद कर देंगें
Copyright @ 2019.